UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वार इस नवरात्र में दुर्गा सप्तशती पाठ और रामचरितमानस का पाठ कराने के एलान के बाद बस्ती में सीएम योगी के आदेश का असर दिख रहा है. बस्ती में सरकारी कार्यालयों में नवरात्रि शुरू होने के बाद कार्यालय में दुर्गा सप्तशती पाठ और रामचरितमानस का पाठ का शुभारंभ हो गया है. जिसमें कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी सभी एक साथ बैठकर वसंत ऋतु के नवरात्र में विधि विधान से पूजन अर्चन किया और पूजन अर्चन के साथ-साथ आम लोगों को फलाहार और प्रसाद भी वितरण किया गया.


दरअसल सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का एलान था कि इस नवरात्र में कार्यालयों में दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ- साथ रामचरितमानस का पाठ किया जाए. उसी क्रम में बस्ती में उत्तर प्रदेश का सरकारी बैंक जिसे सहकारी बैंक के नाम से जाना जाता है. उसमें विधि विधान से दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन किया गया और साथ ही रामचरितमानस का भी पाठ किया गया. इसके लिए सहकारी बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बाकायदा पूजा पाठ की और साथ ही आम लोगों को फलाहार कराने के साथ-साथ प्रसाद भी वितरित किया गया. सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेंद्र तिवारी ने बताया कि इतिहास में यह पहली बार हो रहा है, कि सहकारी बैंक में कामकाज के दिन में इस तरह का आयोजन हुआ और वह भी पूजा पाठ का. आगे उन्होंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि किसी कार्यालय में नवरात्र के दिन दुर्गा सप्तशती पाठ और रामचरितमानस पाठ का विधि विधान से आयोजन हुआ. निश्चित रूप से इस आयोजन से हमारे संस्था को एक सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी और हम सरकार के साथ-साथ जनता का भी सहयोग कर सकेंगे.


सीएम योगी के आदेश के बाद बस्ती में जिस तरह से सरकारी संस्थानों में दुर्गा सप्तशती पाठ और रामचरितमानस का पाठ हो रहा है. उसे तो यही लगता है कि सूबे के मुखिया की मनसा जमीनी रूप में कारगर साबित होती नजर आ रही है और अब देखना यह होगा कि नवरात्रि के दिनों मे सरकार के सरकारी संस्थान में दुर्गा सप्तशती पाठ और रामचरितमानस के पाठ के फरमान से हो रहे आयोजन से जनता का क्या भला हुआ यह तो आने वाला वक्त बताएगा.


UP Politics: दलित वोट बैंक को साधने अखिलेश ने बनाई ये खास रणनीति, सपा के संविधान में हुआ बड़ा बदलाव