Basti News Today: बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर लिया. किशोरी का शव घर के एक कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. आरोप है कि गांव का ही एक युवक किशोरी से पिछले दो साल से फोन पर बात करता था और उसे परेशान करता था.
इस बीच आरोपी लड़के की शादी भी लग गई, इसके बावजूद आरोपी किशोरी को फोन पर बात करने के लिए दबाव बना रहा था. इससे आहत होकर किशोरी ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.
क्या है मामला?
यह घटना बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र के अठदेऊरा गांव का है. जहां राजेश निषाद की 17 वर्षीय बेटी ने घर के कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी. आरोप है कि नफीस नाम का लड़का किशोरी से पिछले दो साल से फोन पर बात करता था और उसे परेशान करता था.
इस बीच आरोपी लड़के की शादी भी लग गई. इसके बाद भी वह लगातार फोन पर बात करने का दबाव बना रहा था, जिससे आहत होकर किशोरी ने फांसी लगा कर जान दे दी. मृतका के पिता राजेश निषाद ने आरोप लगाया कि पड़ोस के गांव का रहने वाला नफीस खान एक साल से उन की लड़की से फोन पर बात करता था.
पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
राजेश निषाद ने एक साल पहले इसकी पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की और वह लगातार उनकी बेटी को फोन करके परेशान कर रहा था. मृतका के पिता ने बताया कि नफीस की शादी लग गई और शादी की तारीख भी तय हो गई है फिर भी वह उनकी बेटी से फोन पर बात करने का दबाव बना रहा था.
मृतका किशोरी की पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी ने आहत होकर फंदे से लटक कर जान दे दी. मृतका के भाई का आरोप है कि उसकी बहन जब स्कूल जाती थी तो वह परेशान करता था, जब मेरा भाई शिकायत लेकर उसकी दुकान पर गया तो उसने गले पर चाकू रख दिया और धमकी देने लगा.
पुलिस जांच में जुटी
सीओ सत्येंद्र भूषण का कहना है कि 14 दिसंबर को सूचना मिली है कि राजेश निषाद की 17 वर्षीय पुत्री ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि मौके पर साक्ष्य संकलित किए गए हैं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सीओ सत्येंद्र भूषण ने बताया कि परिजनों ने बताया है कि बगल के गांव का एक युवक की उनकी लड़की से बातचीत होती थी. शायद इसीलिए लड़की ने यह कदम उठाया है, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
उन्होंने बताया कि मोबाइल का सीडीआर निकला जा रहा है. परिजनों से तहरीर लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है, जो भी तथ्य, साक्ष्य सामने आएंगे उसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से होगा शुरू, 17 दिसंबर को पेश हो सकता है अनुपूरक बजट