Basti News Today: बस्ती जनपद के पीआरडी के जवान ड्यूटी करने से करने से परेशान होकर मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पत्र लिखकर अपने न्याय के लिए गुहार लगाई है. इसके अलावा अन्य समस्याओं की निस्तारण को लेकर प्रभावी कार्रवाई करने की मांग किया है. पीआरडी के जवानों ने सीडीओ को बताया कि उनकी ड्यूटी जिले में शांति व्यवस्था कायम करने में लगाई जाती है.


इसके एवज में प्रतिदिन के दर से 395 रुपया दिया जाता है. बस्ती जनपद में कुल 653 पीआरडी के जवान हैं, जिसमें से लगभग 400 जवानों को ही ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं और बचे सभी पीआरडी के जवान आर्थिक, मानसिक तंगी से जूझ रहे हैं.       


पीआरडी के जवानों ने लगाई सीडीओ से गुहार 


पीआरडी के जवानों ने बताया कि मार्च से ऑनलाइन ड्यूटी लगने के कारण 40 से 50 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है. उसे अनावश्यक खर्च और समय का दुरुपयोग हो रहा है. आए दिन जिसमें 150 पीआरडी जवानों की ड्यूटी काटकर घर बैठा दिया गया है. वहीं साथ मे PRD के जवानों ने बताया कि हमारे विभाग के अधिकारी इसारो में लेनदेन करके ड्यूटी लगाने का आरोप लगाया है.


वहीं पीआरडी के जवानों ने मायूस और भावुक होकर बताया कि अप्रैल माह में बच्चों के नामांकन और परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है. पीआरडी जवानों ने अपने ही ब्लॉक में ड्यूटी की मांग किया है, इस मौके पर पीआरडी के कई दर्जन जवान मौजूद रहें.


प्रभावी कार्रवाई करने की मांग 


पीआरडी के जवानों ने मुख्य विकास अधिकारी से गुहार लगाते हुए कहा कि साहब मैं और मेरे बच्चे, परिवार भुखमरी के कगार पर हैं. साहब बच्चों के एडमिशन, ड्रेस और कॉपी किताब के लिए रुपये नहीं हैं. साहब ड्यूटी लगवा दो, लेकिन इन जवानों का गुहार न तो साहब सुन रहे हैं और न ही सरकार इनकी सुधी ले रही है.


पिछले कई दिनों से ड्यूटी करने से परेशान पीआरडी की जवानों ने मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पत्र लिखकर अपने न्याय के लिए गुहार लगाई है. इसके अलावा अन्य समस्याओं की निस्तारण को लेकर प्रभावी कार्रवाई करने की मांग किया है. पीआरडी के जवानों ने सीडीओ को बताया कि उनकी ड्यूटी जिले में शांति व्यवस्था कायम करने में लगाई जाती है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: रायबरेली और अमेठी में उम्मीदवारों की घोषणा में देरी कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा- अविनाश पांडे