Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां दिन के उजाले में दो बाइक सवार बदमाश घर के बाहर बंधे बकरे को चोरी करके ले गए. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों आरोपी बकरा ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन, पुलिस अब तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है. वहीं बकरे के मालिक ने अब पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 


चोरी की इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें दो युवक बाइक पर सवार दिखाई देते हैं. बाइक पर पीछे बैठे युवक ने बकरे को पकड़ा हुआ है और बाइक फर्राटा भरते हुए निकल जाती है. ये बकरा पुद्दन नाम के शख्स का बताया जा रहा है. पीड़ित शख्स का आरोप है कि उसने कई बार पुलिस से इसकी शिकायत की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. 


शिकायत के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
अपने अधिकारियों और नेताओं के जानवर खोने पर उन्हें ख़ुश करने के लिए जो पुलिस पूरी की पूरी टीम गठित कर देती है वो पुलिस अब इस मामले पर हाथ पर हाथ रखकर बैठ गई है और पुलिसकर्मियों पर कोई असर नहीं दिखाई दे रहा. आरोपी युवक सीसीटीवी फुटेज में देखे जा सकते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस बारे में जब पुलिस से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने चुप्पी साध ली.  


हालांकि बाद में पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. मामले को सुलझाने के बाद इस घटना को लेकर जानकारी दी जाएगी. डीएसपी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने कहा कि बकरा चोरी की शिकायत मिली है, पुलिस टीम को जांच के लिए कहा गया है. जल्द ही बकरा चुराने वाले लड़कों को गिरफ्तार करके केस का अनावरण किया जाएगा. 


RSS से जुड़े शख्स की जमीन की पैमाइश लटकाई, UP में IAS-PCS समेत 4 अफसर सस्पेंड