Corona Vaccine Update : कोरोना टीकाकरण के मामले में उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. यूपी पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां लोगों को 30 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. कोविन पोर्टल के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अब तक 30 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. जो कि देश के किसी भी राज्य में हुए टीकाकरण में सबसे ज्यादा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इसे लेकर ट्वीट किया और सभी से कोरोना की वैक्सीन लगवाने की अपील की.
टीकाकरण के मामले में नंबर वन बना यूपी
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया और लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उ.प्र. कोविड टीके की 30 करोड़ डोज का सुरक्षा कवच प्रदान करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है. यह उपलब्धि प्रदेश के प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों व जागरूक प्रदेश वासियों के अनुशासन को समर्पित है. सभी पात्रजन अवश्य लगवाएं 'टीका जीत का." अगर हम देशभर में हुए टीकाकरण को लेकर बात करें तो पूरे देश में अब तक 184.16 करोड़ कोरोना की डोज दी गईं हैं. इनमें महाराष्ट्र में अब तक 16.31 करोड़ डोज दी गई हैं. इसके बाद पश्चिम बंगाल का नंबर आता है जहां 13.52 करोड़ डोज, बिहार में 12.50 और मध्यप्रदेश में 11.59 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
उम्र के लिहाज से बात की जाए तो सबसे ज्यादा 18.41 करोड़ वैक्सीन 18 से 44 उम्र की आयु के लोगों को दी गई हैं. 45-60 साल की उम्र के लोगों को 6 करोड़ वैक्सीन डोज, 60 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को 3.54 करोड़ वैक्सीन, 15-18 साल की उम्र के 2.03 करोड़ और 12 से ऊपर की उम्र के बच्चों को 10.33 लाख डोज दी जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें-