UP Became Number One In Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के मामले में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने नया रिकॉर्ड कायम किया है, प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. इस मामले में यूपी नंबर वन बन गया है. यूपी में कोरोना वैक्सीन की 32 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. इन आंकड़ों के साथ ही यूपी सबसे कम समय में सबसे ज्यादा टीकाकरण करने वाला पहला राज्य बन गया है.
कोरोना वैक्सीन में नंबर वन बना यूपी
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन को लेकर सामने आए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब तक 32,00,51,608 टीकों की डोज दी जा चुकी है. इनमें से 17,28,14,706 लोगों को कोरोना की पहली डोज दी गई है जबकि 14,43,06,593 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी दे दी गई है. अब तक यूपी में 29,30,309 को प्री-कॉशन डोज दी जा चुकी है. वहीं 15 से 18 साल के बच्चों की वैक्सीनेशन की बात करें तो 1,34,51,014 को पहली डोज और 98,84,325 को दूसरी डोज दी गई है. इसके अलावा 12 से 14 साल के 61,35,496 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज और 10,37,386 बच्चों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई है.
यूपी के लिए राहत वाली खबर
कोरोना की चौथी लहर के बीच ये राहत भरी खबर है. हालांकि पिछले कुछ समय में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार को यूपी में कोरोना के 175 नए मामले सामने आए है. जबकि गुरुवार को राज्य में 207 मामले नए मामले दर्ज किए हैं. पिछले 24 घंटे में 240 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Corona Update: चौथी लहर की आशंका के बीच कम होने लगे कोरोना के नए मरीज, जानिए- आज क्या है स्थिति