UP BEd Counselling 2021: यूपी बीएड की पूल काउंसलिंग शुरू, रजिस्ट्रेशन करने से पहले इन नियमों को जान लें
उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन कोर्स 2021 (UP BEd) के लिए पूल काउंसलिंग आरंभ हो चुकी है. रजिस्ट्रेशन के पहले कुछ जानकारियां अवश्य प्राप्त कर लें.
![UP BEd Counselling 2021: यूपी बीएड की पूल काउंसलिंग शुरू, रजिस्ट्रेशन करने से पहले इन नियमों को जान लें UP BEd Counselling 2021 pool counselling begins apply online UP BEd Counselling 2021: यूपी बीएड की पूल काउंसलिंग शुरू, रजिस्ट्रेशन करने से पहले इन नियमों को जान लें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/22/488e9bfb4dfcbc95139033665905128d_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP BEd Pool Counselling 2021 Begins: यूपी बीएड काउंसलिंग 2021 के अंतर्गत आज से पूल काउंसलिंग शुरू हो चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें काउंसलिंग के चार राउंड पूरे हो चुके हैं और अभी भी कुछ सीटें बाकी बची हैं. इन बची हुई सीटों पर एडमिशन पूल काउंसलिंग के माध्यम से होगा.
पूल काउंसलिंग आज यानी 22 अक्टूबर से शुरू हुई है और काउंसलिंग के जरिए च्वॉइसेस भरने की सुविधा 26 अक्टूबर 2021 तक मिलेगी. इस तारीख के बाद पूल काउंसलिंग में हिस्सा नहीं लिया जा सकता.
इन स्टूडेंट्स को भी मिलेगा एडमिशन –
इस बारे में बात करते हुए यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स ने मेन काउंसलिंग में भाग लिया था लेकिन उन्हें कोई सीट एलॉट नहीं हो पाई, ये मौका उनके लिए है.
इसके साथ ही वे स्टूडेंट्स जिन्हें सीट तो एलॉट हो गई थी पर वे फीस नहीं भर पाए, वे भी पूल काउंसलिंग के जरिए दोबारा मौका पा सकते हैं.
यूपी बीएड की पूल काउंसलिंग का रिजल्ट 27 अक्टूबर 2021 को लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाट पर जारी होगा.
सीट एलॉट हो जाने पर नहीं होगी फीस वापस –
पूल काउंसलिंग के लिए आवेदन करते समय कैंडिडेट को पूरी फीस जमा करनी होगी. इस फीस के अलावा उन्हें 750 रुपए आवेदन फीस भी देनी होगी. कुल मिलाकर कैंडिडेट को लगभग 52 हजार रुपए फीस और 750 रुपए आवेदन फीस जमा करनी होगी.
अगर कैंडिडेट को सीट एलॉट नहीं होती है तो उसे 52 हजार रुपए वापस कर दिए जाएंगे लेकिन रजिस्ट्रेशन फीस 750 रुपए वापस नहीं होगी. इसके अलावा अगर सीट एलॉट हो जाती है और कैंडिडेट एडमिशन नहीं लेता है तो फीस की वापसी नहीं होगी. इसलिए पहले ही सोच लें तब काउंसलिंग में भाग लें.
यह भी पढ़ें:
Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में सड़क टूटने से 150 रुपए किलो बिक रहा टमाटर, अब तक 64 लोगों की मौत
Karwa Chauth 2021: इस करवाचौथ पर इन भोजपुरी एक्ट्रेस से लें स्टाइल टिप्स और दिखें कुछ खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)