गोरखपुर. संयुक्‍त बीएड प्रवेश परीक्षा 2020-22 रविवार को दो पालियों में आयोजित की जा रही है. गोरखपुर के 52 केन्‍द्रों पर 25,799 अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण कराया है. दो पालियों में सुबह 9 से 12 और अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित है. पहली पाली में परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि हिन्‍दी के आसान सवालों ने उनकी मुश्किलें कम की, लेकिन रीजनिंग के कठिन प्रश्‍नों उन्‍हें परेशानी में डाल दिया.


गोरखपुर के 52 केन्‍द्रों में दिग्विजयनाथ पीजी कालेज और महाराणा प्रताप इंटर कालेज को भी सेंटर बनाया गया है. ये निर्देश पहले ही दिया जा चुका है कि सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ मास्‍क पहनकर आना अनिवार्य है. परीक्षार्थियों को सीसीटीवी के जद में ही परीक्षा देनी है. हर कमरों में सीसीटीवी से निगरानी की व्‍यवस्‍था है. नकल करने वालों के खिलाफ भी सख्‍त कार्रवाई के निर्देश हैं. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जहां शासन कटिबद्ध है. तो वहीं कोविड को लेकर गाइड लाइन भी जारी की गई है. बाकायदा प्रवेश पत्र पर भी कोविड के निर्देशों के अनुपालन की बात कही गई है.


सड़क पर भीड़ से उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां


पहली पारी में परीक्षा देकर निकले अभ्‍यर्थियों की भीड़ सड़क पर उमड़ने की वजह से सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं. दिग्विजयनाथ पीजी कालेज और महाराणा प्रताप इंटर कालेज के बाहर से पहली पाली की परीक्षा देकर निकले छात्र ने बताया कि हिन्‍दी के प्रश्‍न काफी सरल आए थे. उन्‍होंने बताया कि हिन्‍दी में उन्‍हें आसानी हुई. रीजनिंग में दिक्‍कत का सामना करना पड़ा. उन्‍हें उम्‍मीद है कि उनका मनचाहे कालेज में प्रवेश मिल जाएगा. खुशबू ने बताया कि पेपर अच्‍छा हुआ है. हिन्‍दी आसान रही है. इंग्लिश में दिक्‍कत हुई. उम्‍मीद है प्रवेश मिल जाएगा.


पुष्‍पा यादव नाम की छात्रा ने बताया कि पेपर अच्‍छा हुआ है. हिन्‍दी और समाजशास्‍त्र में अच्‍छा किया. परेशानी इस बात की हुई कि जो पढ़कर आए थे, वो सवाल नहीं पूछे गये. कोशिश कर रहे हैं कि परीक्षा निकाल लें, और मनपसंद कालेज मिल जाए. शिखा चतुर्वेदी ने बताया कि पेपर अच्‍छा हुआ है. हिन्‍दी, सामान्‍य ज्ञान और सामान्य ज्ञान के सवाल आए थे. पेपर आसान रहा है. दूसरी पाली में भी परीक्षा है. सरकारी कालेज मिलने की पूरी उम्‍मीद है.


ये भी पढ़ें.


शिक्षक भर्ती घोटाले में आगे नहीं बढ़ सकी एसटीएफ की जांच, आरोपी बीजेपी नेता को बचाने का आरोप


मेरठ: शराब की दुकान के विरोध में महिलाओं का अनूठा प्रदर्शन, किया राम नाम का भजन