UP BEd Entrance Exam: यूपी में आज बीएड के लिए प्रवेश परीक्षा हो रही है. प्रवेश परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्रों पर बड़ी संख्या में छात्र पहुंच रहे हैं. कोरोना काल में हो रही प्रवेश परीक्षा को लेकर सरकार की तरफ से पुख्ता तैयारी की गई है. गाजियाबाद के इंटर कॉलेज में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. 


थर्मल स्कैनिंग के बाद मिल रही एंट्री
परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का खासा ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए छात्र-छात्राओं को दो पंक्ति में विभाजित किया गया है. सभी छात्र-छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. थर्मल स्कैनिंग के बाद ही छात्रों को एंट्री मिल रही है. इसके बाद उनके प्रवेश पत्र को जांचा जा रहा है. 


इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया प्रवेश पत्र पर विद्यार्थियों को पहले ही सूचना दे दी जाती है. किसी भी प्रकार का बैग, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र पर वर्जित है. सभी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए सीसीटीवी की निगरानी में सभी छात्र छात्राएं बीएड की प्रवेश परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्र के रूम में भी सभी दिशा-निर्देशों का पालन कराया जा रहा है. कोरोना  के नियमों को देखते हुए परीक्षा सही से संपन्न कराने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.


वहीं मौके पर पहुंचे गाजियाबाद एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में परीक्षा के लिए 32 केंद्र बनाए गए हैं. 14 हजार छात्र-छात्राओं ने भागीदारी ली है. सभी केंद्रों पर एसडीम और पुलिस के जवान भी तेनात हैं.


ये भी पढ़ें:


मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा खेल रत्न अवॉर्ड, सामने आई सीएम योगी की पहली प्रतिक्रिया


यूपी चुनाव 2020: अखिलेश यादव के 400 सीटों के दावे पर बीजेपी का पलटवार, कहा- 'सपा को 40 सीटें बचाने की चुनौती है'