UP BEd Result 2022: इस तारीख को जारी हो सकता है यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, यहां पढ़ें ताजा अपडेट
UP BEd JEE Exam 2022: उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा 2022 का रिजल्ट इस तारीख तक घोषित हो सकता है. जानिए क्या है ताजा अपडेट.
![UP BEd Result 2022: इस तारीख को जारी हो सकता है यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, यहां पढ़ें ताजा अपडेट UP BEd Entrance Exam Result 2022 To Be Released On This Date know latest update marking policy counselling details UP BEd Result 2022: इस तारीख को जारी हो सकता है यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट, यहां पढ़ें ताजा अपडेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/61c06738bb774549228f55b8e00e25901657588362_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP BEd JEE Exam 2022 Result Possible Date: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) बीएड परीक्षा (UP BEd Exam 2022) संपन्न होने के बाद से ही कैंडिडेट्स को रिजल्ट की प्रतीक्षा है. जिन कैंडिडेट्स ने ये एग्जाम दिया है उनके लिए ताजा खबर ये है कि उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UP BEd JEE Exam 2022) के नतीजे (UP BEd JEE Exam 2022 Results) 05 अगस्त 2022 तक जारी हो सकते हैं. हालांकि ये भी जान लें कि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नतीजे इस तारीख तक जारी हो सकते हैं.
यूनिवर्सिटी ने कर ली है रिजल्ट की तैयारी –
रोहिलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली (Rohilkhand University, Bareilly) ने रिजल्ट घोषणा की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए ओएमआर शीट्स का इवैल्युएशन किया जा रहा है. वे कैंडिडेट्स जो एग्जाम क्वालीफाई कर लेंगे उन्हें परीक्षा में भाग लेने वाले कॉलेजों में बीएड कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा. इस साल करीब 92 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया है.
ऐसे होगी मार्किंग –
बता दें कि यूपी बीएड जेईई परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में दो शिफ्टों में किया गया था. इसमें दो प्रश्न पत्र थे पेपर वन और पेपर टू. दोनों ही 200-200 अंक के थे और हर क्वैश्चन 2 अंक का था. मार्किंग स्कीम के मुताबिर एक तिहाई अंक की निगेटिव मार्किंग हर गलत उत्तर पर होगी.
इस तारीख को आयोजित हुई थी परीक्षा –
उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 यूपी के 75 जिलों में 6 जुलाई 2022 को आयोजित की गई थी. परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा देने के लिए राज्य भर में 1500 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. रिजल्ट के साथ ही काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी होगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)