UP B.Ed JEE Result 2022 To Announce Today: इस साल के उत्तर प्रदेश बीएड ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Uttar Pradesh B.Ed Joint Entrance Examination Result) का रिजल्ट आज यानी 05 अगस्त 2022 दिन शुक्रवार को जारी होंगे. नतीजे (UP B.Ed Result 2022) सुबह घोषित होंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की यूपी बीएड परीक्षा (UP B.Ed Exam 2022) दी हो, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (UP B.Ed Result 2022) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपी बीएड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - upbed2022.in
इतने कैंडिडेट्स ने दी है परीक्षा –
यूपी बीएड एग्जाम 2022 में इस बार 6 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने भाग लिया है. अगर सटीक संख्या के मुताबिक बात करें तो इस बार यूपी बीएड परीक्षा में कुल 6,15,645 कैंडिडेट्स ने भाग लिया था. इसके साथ ही 51,818 कैंडिडेट्स परीक्षा से एब्सेंट रहे. अगर कुल कैंडिडेट्स की बात करें तो कुल 6,67,463 कैंडिडेट्स ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.
इस तारीख को आयोजित हुई थी परीक्षा –
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 06 जुलाई 2022 के दिन यूपी के 75 जिलों में किया गया था. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी और इसके आयोजन का जिम्मा संभाला था महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली ने. यूनिवर्सिटी ने एक प्रेस कांफ्रेस में बताया कि कुल मिलाकर 92.26 परसेंट छात्रों ने परीक्षा दी जो इस बात को प्रमाणित करता है कि परीक्षा का आयोजन सफल रहा. इस स्टेट लेवल एंट्रेंस एग्जामिशन के नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से चेक किए जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI