UP BEd JEE 2022 Dates Announced: बैचलर ऑफ एजुकेशन प्रोग्राम (UP BEd 2022) के लिए उत्तर प्रदेश ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (Uttar Pradesh Joint Entrance Exam) की तारीख जारी कर दी गई है. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार इस बार की यूपी बीएड जेईई परीक्षा (UP BEd JEE Exam 2022) का आयोजन 06 जुलाई 2022 के दिन किया जाएगा. ये परीक्षा एकेडमिक सेशन 2022-24 के लिए आयोजित की जा रही है. वे कैंडिडेट्स जो उत्तर प्रदेश बीएड परीक्षा (Uttar Pradesh BEd Exam 2022) के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
इस बार की यूपी बीएड परीक्षा (UP BEd Exam 2022) का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा किया जा रहा है. इसलिए यूपी बीएड का शेड्यूल देखने से लेकर आवेदन करने तक आपको इस यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – mjpru.ac.in
ये है लास्ट डेट –
यूपी बीएड परीक्षा 2022-24 के लिए आवेदन 18 अप्रैल से हो रहे हैं और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 मई 2022 है. हालांकि लेट फीस के साथ कैंडिडेट्स 16 से 20 मई 2022 के बीच भी अप्लाई कर सकते हैं. नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक 06 जुलाई की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 जून 2022 के दिन जारी किए जाएंगे. संभावना है कि रिजल्ट 5 अगस्त तक घोषित कर दिए जाएं.
पात्रता और शुल्क –
कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स यूपी बीएड परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1000 रुपए है. जबकि एससी, एसटी कैटेगरी के लिए फीस 500 रुपए है. एप्लीकेशन फीस भरने की लास्ट डेट 20 मई है.
यह भी पढ़ें: