UP B.Ed JEE 2022 Counselling: यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए आज से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
UP B.Ed JEE Counselling 2022 Registration: यूपी बीएड जेईई काउंसलिंग 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 30 सितंबर 2022 से शुरू हो गए हैं. फेज वन के पंजीकरण के लिए इस वेबसाइट से करें अप्लाई.
UP B.Ed JEE Counselling 2022 Registration Begins: महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय (Mahatma Jyotiba Phule Rohilkhand University) ने यूपी बीएड ज्वॉइंट एंट्रेंस टेस्ट 2022 (UP B.ED JEE Exam 2022) की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. पहले चरण में रैंक वन से लेकर रैंक 75,000 तक के कैंडिडेट्स रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर ये प्रक्रिया शुरू हो गई है. अप्लाई करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – mjpru.ac.in
चार चरणों में होगी काउंसलिंग –
काउंसलिंग राउंड में चार चरण होंगे. केवल वे उम्मीदवार जिन्हें यूपी बीएड जेईई 2022-24 मेरिट सूची में रैंक आवंटित किया गया है, वे काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र हैं. काउंसलिंग रैंक 1 से लास्ट तक और अंत में बचे हुए कैंडिडेट्स की की जाएगी.
ऐसे करें काउंसलिंग के लिए अप्लाई –
- काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cdn3.digialm.com पर.
- यहां होमपेज पर UP B.Ed JEE 2022 Counselling Registration Link दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करने पर जो नया पेज खुले उस पर लॉगिन डिटेल्स डालें और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सभी जरूरी स्टेप्स फॉलो करें.
- एक बार ये प्रॉसेस पूरा हो जाने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें.
- इतना करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.
- अब पेज डाउनलोड कर लें और उसकी एक हार्डकॉपी निकालकर रख लें. ये भविष्य में काम आएगी.
- फेज वन का रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से 07 अक्टूबर 2022 तक चलेगा. च्वॉइस एलॉटमेंट 08 अक्टूबर को होगा और एलॉटमेंट 09 अक्टूबर को. सीट कंफर्मेशन विंडो 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2022 के बीच खुलेगी.
इस डायरेक्ट लिंक से कराएं रजिस्ट्रेशन.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI