UP BEd JEE Exam 2021: संयुक्‍त बीएड प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में आयोजित की गई. गोरखपुर के 49 केन्‍द्रों पर 21,559 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में कुल 77 केन्‍द्रों पर कुल 32,599 अभ्‍यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. पहली पाली में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्‍यर्थियों ने बताया कि उन्‍हें प्रश्‍नपत्र तो आसान लगा, लेकिन माइनस मार्किंग की वजह से प्रश्‍नपत्र हल करने में उनकी मुश्किलें बढ़ गईं.


गोरखपुर के 49 केन्‍द्रों में से एक दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय में भी कई विभागों में परीक्षा केन्‍द्र बनाया गया. यहां पर सुबह से ही परीक्षा देने वाले अभ्‍यर्थियों की भीड़ जमा रही. पुलिस और विश्‍वविद्यालय की सुरक्षा में मुस्‍तैद जवानों के साथ परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिए खासे इंतजाम किए गए. परीक्षा के दौरान कोविड-19 के नियमों का भी पालन सुनिश्चित कराया गया. मास्‍क के साथ ही परीक्षा केन्‍द्रों पर जाने की अभ्‍यर्थियों को अनुमति मिली. पहली पाली में हिन्‍दी के अलावा सामान्‍य ज्ञान के 100 बहु-विकल्‍पीय प्रश्‍न पूछे गए. दूसरी पाली में भी अभ्‍यर्थियों को रीजनिंग और अन्‍य सवालों से दो-चार होना होगा.


गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्‍याय गोरखपुर विश्‍वविद्यालय केन्‍द्र पर पहली पाली की परीक्षा देकर निकले अभ्‍यर्थियों की माइनस मार्किंग ने मुश्किल बढ़ा दी है. परीक्षा देकर निकली अनामिका सागर ने बताया कि काफी सरल पेपर आया था. पिछली बार से आसान प्रश्‍न आए थे. उनका पेपर बहुत ही अच्‍छा हुआ है. अंग्रेजी का पार्ट थोड़ा टफ था. अंग्रेजी, हिन्‍दी और सामान्‍य ज्ञान के प्रश्‍न पूछे गए थे. 100 प्रश्‍न रहे हैं. इस बार माइनस मार्किंग थी. पिछली बार नहीं थी. इससे ही थोड़ी परेशानी हुई.


परीक्षा देने वालों ने दी ये प्रतिक्रिया


रेनू तिवारी ने बताया कि बीएड का पेपर था. 100 प्रश्‍न आए थे. इसमें हिन्‍दी, सामान्‍य ज्ञान और अंग्रेजी के प्रश्‍न आए थे. पेपर आसान था. माइनस मार्किंग से परेशानी का सामना करना पड़ा. शिवांगी सिंह ने बताया कि उनका पेपर अच्‍छा हुआ है. 100 प्रश्‍न पूछे गए थे. इनमें किसी भी पार्ट में कोई मुश्किल नहीं हुई. 1/3 की माइनस मार्किंग थी. उन्‍होंने बताया कि माइनस मार्किंग से थोड़ी परेशानी हुई.


वहीं अमन चौरसिया ने बताया कि जनरल नॉलेज और रीजनिंग के भी सवाल पूछे गए हैं. उनका कहना है कि माइनस मार्किंग से उन्‍हें कोई परेशानी नहीं हुई है. पेपर अच्‍छा हुआ है. पेपर आसान आया था. धीरज यादव ने बताया कि पेपर अच्‍छा आया था. माइनस मार्किंग से कोई दिक्‍कत नहीं हुई. 100 प्रश्‍नों में जीके और जीएस थोड़ा टफ था. उन्‍होंने बताया कि पढ़कर तैयारी करने वालों के लिए दिक्‍कत नहीं थी. शत्रुघ्‍न ने बताया कि उनका पेपर अच्‍छा हुआ है. जीएस और हिन्‍दी के पेपर था. बहुत आसान नहीं कहा जा सकता है. माइनस मार्किंग से पढ़ने वालों को फायदा होता है. तैयारी करने वालों के लिए ये पेपर मुश्किल नहीं हुई होगी. हिन्‍दी के प्रश्‍न आसान थे.


संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में हो रही है


बता दें कि आज संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा दो पालियों में हो रही है. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय केंद्र समेत गोरखपुर के 49 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया है. गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के 77 केंद्रों पर 32,599 अभ्यर्थी संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. गोरखपुर के 49 केंद्रों पर 21,559 अभ्यर्थी, कुशीनगर के 10 परीक्षा केंद्र पर 4,400 देवरिया के 18 केंद्र पर 6,640 अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे और दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक दो पालियों में हो रही है.


ये भी पढ़ें-


यूपी चुनाव 2020: अखिलेश यादव के 400 सीटों के दावे पर बीजेपी का पलटवार, कहा- 'सपा को 40 सीटें बचाने की चुनौती है'


शराब पीने से मना करने पर नशेबाज पति ने सिलबट्टे से कुचलकर पत्नी की हत्या की, खुद पहुंच गया थाने