लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम को रैंक के साथ वेबसाइट पर डाल दिया गया है। अभ्यर्थी upbed2019.in वेबसाइट पर जाकर रैंक व रिजल्ट देख सकते हैं। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्रयागराज के विनोद कुमार दुबे ने टॉप किया है। वहीं, वाराणसी के अरुण कुमार चौरसिया को दूसरा व बरेली के सुनील कुमार को तीसरा स्थान मिला है। टॉप टेन रैंक की सूची में प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, गाजियाबाद व कानपुर के अभ्यर्थियों ने अपना दबदबा बनाया है।


पहला स्थान पानेवाले विनोद कुमार दुबे भदोही जिले के संतरविदास नगर में दशरथपुर गांव के रहने वाले हैं। स्नातक और परास्नातक (प्राचीन इतिहास) इलाहाबाद विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। वे प्रयागराज के रहनेवाले हैं। सिविल परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। विनोद ने कहा कि 2018 में सिविल मुख्य परीक्षा में दो-चार नंबर से चूक गए थे। इस बीच बीएड के आवेदन मांगे तो आवेदन फार्म भर दिया। उन्हें उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 400 में से 360 अंक मिले हैं। जबकि 340 से 350 के बीच का अनुमान लगाया था।


5,66,400 अभ्यर्थी हुये थे शामिल


15 अप्रैल को हुई बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रदेश भर के 6,09,209 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 5,66,400 ने परीक्षा दी थी। बीती 21 मई को विवि प्रशासन ने आंसर-की के साथ अंकों के आधार पर रिजल्ट जारी किया था। मगर रैंक तैयार नहीं हुई थी। दूसरा, छात्रों से रिजल्ट पर आपत्तियां भी मांगी गई थीं कि किसी को कोई शिकायत हो तो वे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 23 मई तक आईं शिकायतों का निपटारा किया गया।