(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lucknow University UP BEd Pool Counselling: यूपी बीएड के पूल काउंसलिंग का रिजल्ट जारी, बची सीटों पर 8 नवंबर को होगी सीधे काउंसलिंग
UP BEd Pool Counselling: लखनऊ विश्वविद्यालय ने 27 अक्टूबर को बीएड संयुक्त परीक्षा के पूल काउंसलिंग का परिणाम घोषित कर दिया.
लखनऊ विश्वविद्यालय ने बुधवार को अगस्त में आयोजित बीएड 2021-23 के लिए उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा के पूल काउंसलिंग परिणाम घोषित कर दिया गया है. जो अभ्यार्थी बीएड काउंसलिंग के दौरान फीस नहीं जमा कर पाए या सीट लॉक नहीं कर पाएंगे. उन्हें पूल काउंसलिंग के जरिए प्रवेश लेने का मौका दिया गया.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की राज्य समन्वयक प्रो. अमीता वाजपेयी ने मीडिया को बताया कि पूल काउंसलिंग में 23,161 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 22,993 छात्रों ने सीट लॉक की और 18,305 छात्रों को रैंक के अनुसार सीटें आवंटित की गईं.
काउंसलिंग और पूल काउंसलिंग के बाद भी बहुत सी सीटें खाली रह गई हैं. इन सीटों को भरने के लिए अब 08 नवंबर 2021 से सीधी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स और तय फीस के साथ काउंसलिंग के लिया जाना होगा. मन-माफिक कॉलेज मिलने पर कैंडिडेट्स एडमिशन ले सकते हैं.
30 अक्टूबर तक कंफर्मेशन लेटर होगा डाउनलोड
प्रो. अमीता वाजपेयी के अनुसार 168 छात्र ऐसे थे जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन उनकी सीट लॉक नहीं की. पुल काउंसलिंग में जिन छात्रों ने सीट आवंटित किया वे 30 अक्टूबर तक लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगइन करके पुष्टिपत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके बाद छात्रों को आवंटन पत्र और मूल प्रमाण पत्रों लेकर आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग करनी होगी. काउंसलिंग और पुल काउंसलिंग के बाद भी कई सीटें खाली रह रही हैं इन सीटों पर 8 नवंबर से सीधी काउंसलिंग के जरिए भर्ती होगी.
5 अगस्त को संपन्न हुई थी बीएड
बीएड प्रवेश परीक्षा 5 अगस्त को संपन्न हुई थी. बीएड प्रवेश परीक्षा राज्य के सभी जिलों में आयोजित कराई गई थी. 1476 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. 591305 छात्रों ने बीएड का रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें 533457 अभ्यार्थी परीक्षा में सम्मलित हुए. जबकी 57848 अभ्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.
यह भी पढ़ें