UP MLC Elections 2022: एमएलसी चुनाव से पहले सपा को एक और झटका, पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह ने किया बीजेपी को समर्थन देने का एलान
यूपी में समाजवादी पार्टी के एमएलसी प्रत्याशी के मैदान छोड़कर भाग जाने के बाद एक और झटका लग गया है. पूर्व एमएलसी डॉ कैलाश सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है.
UP MLC Elections 2022 News: समाजवादी पार्टी अपने एमएलसी प्रत्याशी के मैदान छोड़कर भाग जाने के बाद निर्दलीय मदन यादव को किसी तरह अपने पाले में लेते हुए चुनाव की तैयारी कर रही सपा को एक और झटका लग गया. शुक्रवार की शाम योगी सरकार के शपथ ग्रहण के साथ गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के एक पूर्व एमएलसी द्वारा बगावत करने की खबर है.
पूर्व एमएलसी डॉ कैलाश सिंह का वीडियो वायरल
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी डॉ कैलाश सिंह ने समाजवादी पार्टी से बगावत कर ली है, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. सैदपुर ब्लाक के औड़िहार निवासी डॉ कैलाश सिंह शुक्रवार की रात अठगांवा के हॉकी स्टेडियम में दो सौ से अधिक ग्रामप्रधान और बीडीसी को अपने पाले में जुटाकर अपना दमखम दिखाया.
डॉ कैलाश ने एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी विशाल सिंह चंचल को खुलेआम समर्थन देने का एलान कर दिया है. डॉ कैलाश सिंह ने कहा ''समाजवादी पार्टी की लगातार सेवा करते हुए कई बार पार्टी को राजनीतिक संकटों से उबारने के बाद इस बार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से एमएलसी का टिकट देने का आश्वासन दिया गया था.
परंतु पार्टी के वर्तमान जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह और सांसद अफजाल अंसारी के इशारे पर गाजीपुर एमएलसी का टिकट भारी कीमत में एक बाहरी व्यक्ति को बेच दिया गया. जिसका नतीजा हुआ कि टिकट खरीदने वाला प्रत्याशी खुद बिक गया.''
उन्होंने ओम प्रकाश सिंह और अफजाल अंसारी को खुला चैलेंज भी दिया है.
इसे भी पढ़ें: