Bhadoi News: यूपी के भदोही जिले से खबर है, जहां बीते दिनों नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब योगेंद्र बहादुर सिंह के परिजनों में डर का माहौल है प्रिंसिपल के भाई ने आरोप लगाया है कि भाई की मौत के बाद से लगातार हम लोगों का पीछा किया जा रहा है. वहीं कल उनके भतीजे और उनके लड़के का अज्ञात कार सवारों ने पीछा कर रोकने की कोशिश की.
भाई अनिल ने कहा है कि पूर्व की घटना के बाद कहीं हम लोगों को भी मौत के घाट न उतार दिया जाए. उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले जनपद के जेल में बंद प्रिंसिपल के आरोपियों के पास मोबाइल फोन और दो सिमकार्ड मिले थे. जिसकी जांच कछुआ गति से चल रही है. वहीं हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से कोसों दूर है.
मृतक के घरवालों में भय का माहौल
पूरा मामला भदोही शहर के भाजपा काशी क्षेत्र के मंत्री और शहर के नामी स्कूल "श्री इन्द्र बहादुर सिंह नेशनल इण्टर कॉलेज" के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की 21 अक्टूबर को दिन दहाड़े कई राउंड गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बावजूद इसके मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.
वहीं बीते दिनों प्रिंसिपल हत्याकांड में शामिल जेल में बंद एक आरोपी के बिस्तर से मोबाइल फोन और दो सिमकार्ड बरामद किया गया था. मृतक प्रिंसिपल के भाई अनिल कुमार सिंह ने बताया है कि प्रिंसिपल हत्याकांड के बाद से हम लोगों की भी रेकी जा रही है. कही हम लोगों को भी जान न मार दिया जाए. इस बारे में पुलिस अधीक्षक सहित तमाम बड़े अधिकारियों को लिखित सूचना देकर पीछा करने वालों को पकड़ने की बात कही है.
अज्ञात कार चालक रेकी कर रहे हैं
वहीं भदोही कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमिलौरी ग्रामसभा में बाइक सवार दो बदमाशों ने रेकी कर, प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की कार रोककर पता पूछने के बहाने गोलियों से उन्हें छलनी कर दिया था. जिसके बाद से इलाके में सनसनी मच गई थी. मृतक प्रिंसिपल के छोटे भाई अनिल सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया है कि उपरोक्त घटना हमारे परिवार के लोगों के साथ साथ होने के कारण आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल था. अब हमारा पूरा परिवार डर के माहौल में जी रहा है. प्रिंसिपल के भाई अनिल कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि कल उनका बेटा और भतीजा कार से शहर की तरफ जरूरी काम से जा रहे थे. तभी अज्ञात कार चालकों ने उनकी रेकी की है. काफी देर तक उनका पीछा किया किसी तरह वह इंटर कॉलेज के परिसर में घुसे तब पीछा करने वाले भागे.
उनका कहना है कि ऐसे कौन लोग हैं जो उनके परिजनों का पीछा कर रहे हैं इससे परिवार में डर का माहौल बना हुआ है उन्होंने प्रशासन को इस बाबत शिकायत कर जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है. भदोही पुलिस ने बताया है कि मृतक प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह के छोटे भाई अनिल सिंह द्वारा एप्लिकेशन दिया गया है जिसकी अभी जांच चल रही है, उपरोक्त सभी पहलुओं में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसको आगे बताया जाएगा.
यह भी पढ़ें- संभल और वाराणसी के बाद अलीगढ़ में मिला कई सालों से बंद मंदिर, दंगों के बाद चले गए थे लोग