Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) महोत्सव के अंतिम दिन यानी एक फरवरी को भोजपुरी नाईट कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस दौरान पवन सिंह को देखने आई बेकाबू हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं कुछ उत्पाती दर्शकों पर पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा, जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं. दरअसल, कपिलवस्तु महोत्सव समापन कार्यक्रम में भोजपुरी गायक व स्टार पवन सिंह जैसे ही मंच पर आए दर्शक पागल हो गए और पवन सिंह के गानों पर तालियां बजाते हुए नाचने लगे.


इस मौके पर डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल व, कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही, शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने भोजपुरी गायक पवन सिंह को भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया. वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लगातार पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ले रहे थे. इस दौरान भीड़ का जोश अपने शबाब पर था और मस्ती में नाचती भीड़ बेकाबू हो गई. वहीं करीब 10.30 बजे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. पुलिस ने लाठी उठाई तो पंडाल के पास जुटी भीड़ तितर-बितर हो गई. इसके बाद पुलिस ने और सख्ती बरतना शुरू की.


उपद्रवियों ने तोड़ी कुर्सियां
पुलिस द्वारा किए गए इस बल प्रयोग के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पंडाल के अंदर प्रवेश नहीं कर पाने वाले युवाओं ने अराजकता शुरू की दी और बाहर रखी कुर्सियों को तोड़ना शुरू कर दिया. कुर्सियां तोड़ने के साथ वे शोर मचाकर भी उपद्रव कर रहे थे. साथ ही सामने बैठे लोगों पर कुर्सियां फेंकने लगे उन्हें समझाने का प्रयास किया गया जब वह नहीं मानें तो उन पर फिर मजबूर होकर पुलिस को आवश्यक बल प्रयोग करना पड़ा. इसी बीच किसी ने भीड़ से कुर्सी उठाकर पुलिस पर फेंक दिया जिससे एक पुलिसकर्मी के सिर पर चोट लगी.


UP Politics: 'यूपी में शूद्रों पर संग्राम', अखिलेश यादव और सीएम योगी के बाद अब मायावती की आई प्रतिक्रिया