IIT BHU To Collaborate With Australian National University: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BHU IIT) जल्द ही ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी (Australian University) के साथ मिलकर शिक्षा को नए आयाम देने के लिए कई योजनाओं पर काम शुरू कर सकता है. दरअसल आईआईटी बीएचयू ने ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी (Australian National University) से हाथ मिला लिया है. हाल ही में एएनयू (ANU Deligation) का एक प्रतिनिधिमंडल बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी आया और अधिकारियों के बीच कई मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ. इस प्रतिनिधिमंडल के हेड थे जगदीश चेन्नुपति. उनके साथ अलेक्जेंडर मिखेयेव और जे पोरिया भी डेलीगेशन के अन्य सदस्यों के रूप में यूनिवर्सिटी आए. बता दें कि चेन्नुपति वर्तमान में एएनयू रिसर्च स्कूल ऑफ फिजिक्स एंड इंजीनियरिंग में भौतिकी के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं.


आईआईटी बीएचयू के डायरेक्टर से की मुलाकात –


ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटी के डेलिगेशन ने आईआईटी-बीएचयू के डायरेक्टर प्रमोद कुमार जैन से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की. इनमें स्टूडेंट और फैकल्टी एक्सचेंज जैसे कई प्रोग्राम्स पर विचार विमर्श शामिल है.


इसके साथ ही दोनों संस्थानों ने कुछ लांग टर्म गोल्स जैसे ज्वॉइंट पीएचडी प्रोग्राम्स आदि शुरू करने पर भी चर्चा की.


क्या कहती है प्रेस रिलीज –


आईआईटी बीएचयू द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चेन्नुपति ने आईआईटी बीएचयू टीम को 'चेन्नूपति और विद्या जगदीश एंडोमेंट फंड' के बारे में जानिकारी दी. बता दें ये एक ऐसी योजना है जो शोधकर्ताओं को इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट फेलोशिप के माध्यम से अनुसंधान सुविधाओं तक पहुंचने में मदद कर सकती है.


इस मौके पर आईआईटी बीएचयू के डायरेक्टर जैन ने ये भी कहा कि यह सही समय है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो पक्षीय शैक्षणिक संबंधों की शुरुआत हो.


यह भी पढ़ें:


UP Board: यूपी बोर्ड के एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए नया कैलेंडर जारी, क्लास 9वीं और 10वीं के परीक्षा पैटर्न में भी हुआ बदलाव 


CGBSE Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट्स को लेकर सोशल मीडिया में वायरल हो रही तारीख गलत, फाइनल डेट क्यों नहीं हुई जारी, जानिए