Tips to beware of fraud: हर दिन ऑनलाइन पेमेंट के बढ़ते चलने के बीच धोखाधड़ी के मामलों में भी लगातार इजाफा हुआ है. आए दिन हमें धोखाधड़ी एवं आनलाइन ठगी से जुड़ी खबरें मिलती रहती हैं. सरकार और बैंक भी समय समय पर विज्ञापन और जनजागरुकता चलाकर ग्राहकों को ठगी से बचने के तमाम उपायों और सतर्क रहने के लिए आगाह करते रहता है. ऐसे घटनाएं बिहार और यूपी में काफी ज्यादा होती हैं. अगर आप यूपी या बिहार के रहने वाले हैं तो आप कुछ टिप्स का ध्यान रखकर एटीएम ट्रांजेक्शन को सेफ बनाने के साथ ही ठगी से भी बच सकते हैं.
हम आपको नौ टिप्स की जानकारी दे रहे हैं-
-आप एटीएम या पीओएस (दूकानों पर एटीएम द्वारा पेमेंट के लिए लगी मशीन) में पीन (आपके एटीएम का पार्सवर्ड) दर्ज करते समय अपने हांथ से कीपैड को छीपा लें
-अपनी एटीएम कार्ड के पीन या उससे संबंधित कोई भी जानकारी दूसरों के साथ साझा ना करें
-अपने एटीएम पर पीन नहीं लिखें
-आपसे मैसेज, कॉल या ई-मेल से मांगी गई एटीएम के पीन या अन्य जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करें
-अपने जन्मदिन, मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर का उपयोग पीन के लिए नहीं करें
-अपने ट्रांजेक्शन स्लिप को सुरक्षित रखें या सही जगह फेकें
-अपने ट्रांजेक्शन को शुरु करते समय स्पाई कैमरा का ध्यान रखें
-एटीएम और पीओएस का उपयोग करते समय कीपैड से होने वाली छेड़खानी की संभावना का ध्यान रखें
-ट्रांजेक्शन के बाद लोग आउट या साइन अप होना ना भूलें
हमेशा किया जाता है जागरुक
ये सभी जानकारी हर कुछ समय पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दी जाती है. जिससे बैकिंग सेवा का उपयोग कर रहे ग्राहकों को जागरुक बनाने के साथ ही धोखाधड़ी की घटनाओं से सचेत किया जा सके. हालांकि ये जानकारी बिहार और यूपी के अलावा भी अन्य जगह के बैंकिंग ग्राहकों को ध्यान रखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-