UP News: यूपी में बिजली कटौती पर मंत्री एके शर्मा बोले- 'आपका सहयोग आवश्यक है'
UP Power Cut: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बिजली कटौती की शिकायतें आ रहीं हैं. इस बीच एके शर्मा ने लोगों से अपील की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है
UP Electricity News: उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती के बीच उर्जा मंत्री एके शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने जनता से सहयोग मांगा और कहा कि बिजली का संयमपूर्ण उपयोग करें. शर्मा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- प्रचंड गर्मी के कारण इस समय उत्तर प्रदेश में बिजली की मांग अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है. साथ ही इतनी आपूर्ति भी कभी नहीं हुई है. सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कल रात हमने 29, 282 MW की ऐतिहासिक आपूर्ति की है. यह एक चुनौतीपूर्ण समय है. विद्युत कर्मी दिन-रात आपकी सेवा में लगे हैं. आपका सहयोग और बिजली का संयमपूर्ण उपयोग आवश्यक है.
राजधानी लखनऊ में राजाजीपुरम, आरडीएसओ, पाल तिराहा, सरीपुरा, अशरफनगर, अशोक विहार, धनिहा महरी पुल, कैंपवेल रोड, सीतापुर रोड, प्रियदर्शिनी कॉलोनी, ऐशबाग, तालकटोरा, नूरबाड़ी में लोगों को बिजली कटौती की समस्या का सामना करना पड़ा. वहीं कानपुर में बर्रा, नौबस्ता गल्लामंडी, काकादेव, मैनावती मार्ग , परमट, ग्वालटोली, पुराना कानपुर क्षेत्र, बाबाघाट, पी रोड, हंसपुरम गुजैनी ,दबौली, कल्याणपुर और परेड में बिजली कटौती की ज्यादा शिकायतें हैं.
'3 दिन में सपा की तेरहवीं कराऊंगा..' बलिया में वोटिंग से पहले नारद राय ने दी चुनौती
मेरठ में एक्शन
उधर, पश्चिमी यूपी के 14 जिलों में भीषण गर्मी में बिजली कटौती से नाराज पीवीवीवीएनल एमडी ईशा दुहन ने कार्यवाही का चाबुक चला दिया है. लापरवाह और बेपरवाह अफसरों पर कार्यवाही की गई है. मेरठ के दो, बड़ौत के एक और चंदौसी के एक एक्सईएन को सस्पेंड कर दिया गया है. पीवीवीएनएल एमडी की इस कार्यवाही से बिजली विभाग के लापरवाह अफसरों की नींद उड़ी है. पीवीवीएनएल एमडी लगातार निरीक्षण भी कर रही हैं और कई जगह बड़ी लापरवाहियां भी सामने आ रही हैं.
बीते कुछ दिनों के दौरान राज्य में बिजली कटौती पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दूसरी ओर सरकार का दावा है कि राज्य में बिजली की खपर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है. ऐसे में एक बार फिर इस मुद्दे पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बयान आया है.