UP Crime News: उत्तर प्रदेश की बिजनौर पुलिस के अफसरों ने शहर में तैनात दो पुलिसकर्मियों को समाज के सामने बेनकाब किया. असम से चलकर एक ट्रक को गाजियाबाद जाना था और उसमें चोरी छिपे लाखों की सिगरेट रखी हुई थी. इस बात की जैसे ही भनक दो लालची पुलिस वालों को लगी तो उन्होंने कंटेनर को रोककर ड्राइवर को बंधक बनाकर 20 लाख की डिमांड मालिक से की. आखिरकार पुलिस के अफसरों ने दो पुलिस के जवानों को समाज के सामने बेनकाब करते हुए दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया. इसके साथ ही दोनों आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ जांच पड़ताल शुरू कर दी गई.
ड्राइवर को बंधक बनाकर मालिक से 20 लाख मांगे
बिजनौर पुलिस के हत्थे चढ़े सोनू यादव और लोकेंद्र सिपाही बिजनौर शहर कोतवाली में तैनात थे. पैसों के लालच के चक्कर में खुद जमाने से मुंह छिपाए दोनों सिपाही बिजनौर कोतवाली शहर में मुजरिम की श्रेणी में खड़े हैं. गौरतलब है कि अभी हाल ही में एक कंटेनर असम से चलकर गाजियाबाद जा रहा था, कंटेनर के अंदर चोरी के टैक्स की लाखों रुपए की सिगरेट आ रही थी. इसी बीच कंटेनर को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा, तो कंटेनर में सवार लोगों ने अपने आप को पुलिस के एनसीबी का अधिकारी बताया. बिजनौर बैराज रोड पर सोनू यादव लोकेंद्र पुलिस वालों ने कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर ड्राइवर को बंधक बनाकर मालिक से 20 लाख रुपये की डिमांड की.
कोतवाली शहर में तहरीर देकर ड्राइवर ने आपबीती सुनाई. पुलिस अधिकारियों ने तीन टीमें गठित कर पूरे केस का खुलासा कर दिया. पुलिस ने भले ही कंटेनर बरामद कर लिया हो, लेकिन लाखों रुपए की सिगरेट कंटेनर से गायब है. दो पुलिसकर्मी सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी गई.
पुलिस की 3 टीमों ने आरोपी को पकड़ा
9 जनवरी को कोतवाली नगर बिजनौर में साजिद नामक व्यक्ति जो कि डिंडोली जनपद अमरोहा का रहने वाला है उसने एक शिकायत दर्ज कराई. उसने बताया कि कुछ लोगों ने एनसीबी अधिकारी बनकर उनकी ट्रक जो असम से आ रही थी उसे रोककर खड़ा कर दिया और ड्राइवर को अपने साथ ले गए. इस सूचना पर तत्काल मामला दर्ज किया गया एसपी के अनुसार इन्हें ढूंढने में 3 टीमें लगी.
बिजनौर एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने कहा कि तलाशी के दौरान ड्राइवर को पकड़ा है. ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि हमें दो लोग गुड्डू और साजिद मुरादाबाद के रहने वाले हैं. बिजनौर जिले के दो आरक्षी सोनी यादव व लोकेंद्र सोनू पीआरवी मोबाइल का ड्राइवर है, जबकि लोकेंद्र नगर कोतवाली में नियुक्त है. इन दोनों के सहयोग से ट्रक को रोककर जो कॉन्स्टेबल है उसके कमरे पर बंधक बनाया. फिर उसके मालिक से 20 लाख रुपये की मांग की जा रही थी. फिर ड्राइवर किसी तरह से वहां से निकल कर भागा और उसने अपने मालिक को बताया.
ये भी पढ़ेंः
महाराष्ट्र में CM योगी बोले- अवैध धर्मांतरण वालों की मंशा कभी सफल नहीं होगी, जाग चुका है देश