Bijnor News: बिजनौर (Bijnor) के एक नामी-गिरामी होटल में दर्जनभर दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया है. दबंगों ने होटल के मैनेजर और कर्मचारी को लात-घुसों से जमकर पीटा और मौके से फरार हो गए, लेकिन होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी दबंगों की लाइव तस्वीरें कैद हो गई. होटल मालिक की तहरीर के मुताबिक पुलिस ने संगीन धाराओं में केस दर्ज कर फरार दबंगों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल, बिजनौर शहर के बीचोबीच नामी गिरामी चेताली नाम के होटल में बीती रात आधा दर्जन के करीब शराब के नशे में धुत हाथों में शराब की बोतल लिए रसूखदार दबंगों ने होटल में बने कमरे में शराब पीने के लिए होटल के मैनेजर के ऊपर दबाव बनाया. मैनेजर ने जब दबंगों से आईडी कार्ड मांगा तो सभी गाली गलौज करने लगे और इतना ही नहीं होटल के मैनेजर को लात-घुसों से सभी दबंग मारपीट करने पर उतारू हो गए.
क्या है पूरा मामला?
होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी दबंगों की पिटाई की लाइव तस्वीरें कैद हो गई है. होटल मालिक ने अज्ञात दबंगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने दबंगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से दबंगों की पहचान कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने कार में आए दबंगों की कार की पहचान कर ली है. पुलिस अधिकारियों ने दबंगो को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित कर दी है. पुलिस अधिकारी जल्द ही गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं.
एसपी सिटी डॉ प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित चेताली होटल में कुछ लोग कमरा लेने के लिए गए. होटल मैनेजर देवेन्द्र कुमार द्वारा कमरा खाली न होने का हवाला दिया गया. इस बात को लेकर इनमें तू-तू, मैं-मैं हुई और आपस में मारपीट हुई. ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. होटल मैनेजर की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिस क्रेटा गाड़ी से ये लोग आए थे वो ट्रेस हो गई है. उसके आधार पर आरोपियों की टीमें लगाई गई है और जल्द ही इनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें:-