Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में चाइनीज़ मांझे की धर पकड़ के लिए पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान महज कागजी साबित हो रहा है. सोमवार को मेडिकल थाना क्षेत्र में चाइनीज़ मांझे में उलझ कर गर्दन कटने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मेरठ पुलिस ने चाइनीस मंझा बेचने वालों पर छापेमारी कर उन्हें पकड़ने की कोशिश भी की.
थाना मेडिकल क्षेत्र के कमालपुर गांव का रहने वाला 22 साल का सुहैल अपने दोस्त नवाजिश के साथ किसी काम से शहर आया था. शाम को दोनों दोस्त बाइक से वापस लौट रहे थे. सुहैल बाइक चला रहा था. इसी दौरान तेजगढ़ी चौराहे पर राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर के आवास से चंद कदम की दूरी पर चाइनीज़ मांझा बाइक चला रहे सुहैल की गर्दन में फंस गया. जिसके चलते गर्दन कटने से सुहैल लहूलुहान हो गया और बाइक स्लिप हो गई. घटना में घायल हुए दोनों युवकों को पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सुहैल को मृत घोषित कर दिया. वहीं, नवाजिश की हालत भी गंभीर बनी है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चीनी मांझा बेचने वालों पर पुलिस कर रही कार्रवाई
घटना के बाद मेरठ पुलिस हरकत में आई और चाइनीस मांझा बेचने वालों पर छापेमारी की जिसमें मेरठ के खैरनगर, गोला कुआं, देहली गेट, सदर बाजार सहित कई इलाकों में छापे मारे गए. छापों में बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त किया गया. चाइनीज मांझा बेचने वाले कई लोग भी हिरासत में लिए गए है. चाइनीज मांझा से होने वाले हादसे को देखते हुए प्रदेश भर से चीनी मांझे की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है. चीनी मांझे की वजह से वाराणसी में 10 दिन के अंदर दर्जनों लोगों घायल हुए हैं. ऐसे में पुलिस चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- संभल मामले में सपा प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश यादव को सौंपी रिपोर्ट, माता प्रसाद पांडेय का आरोप- पुलिस ने ज्यादती की