Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव-2024 में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में सभी मुख्य पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. आम चुनाव में इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी गठबंधन इंडिया में होने की चर्चा है. इसी बीच जनता की राय जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने लोकसभा चुनाव को लेकर पहला ओपिनियन पोल किया है. इसमें यूपी की भी सभी सीटों पर सर्वे किया गया.
ओपिनियन पोल के आंकड़ों के बाद यूपी की राजनीति में हलचल मच गई है. ओपिनियन पोल के अनुसार, बीजेपी लोकसभा चुनाव में यूपी में सबसे ज्यादा सीटें जीत सकती है. पोल के मुताबिक, यूपी में एनडीए को 73-75 सीटें, कांग्रेस+सपा को 4-6 सीटें, बीएसपी को 0-2 सीटें मिल सकती हैं. इस पोल पर यूपी के नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है.
सपा विधायक ने ओपिनियन पोल पर क्या कहा?
एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे पर सपा एमएलए रफीक अंसारी ने कहा कि धरातल पर स्थिति बिल्कुल अलग है. यूपी में गठबंधन 50 सीट जीतेगा. दिल्ली जाने वाला बीजेपी का रास्ता इस बार यूपी से हम बंद करेंगे. बीजेपी के जनता से किए गए वादे अधूरे रह गए हैं. उन्होंने न नौकरी दी और न वादे पूरे किए. इस बार बीजेपी सत्ता से बाहर होगी. मैं सी वोटर सर्वे पर टिप्पणी नहीं कर सकता. लेकिन गठबंधन इस बार बीजेपी को हराएगा. बसपा सुप्रीमो मायावती को भविष्य में गठबंधन में शामिल किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये राष्ट्रीय नेतृत्व का अधिकार है.
"बीजेपी 75 नहीं बल्कि सभी 80 सीटें जीतेगी"
बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपई ने एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे पर कहा कि बीजेपी यूपी में 75 नहीं बल्कि सभी 80 सीटें जीतेगी. नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे. विपक्षी नेता सनातन का विरोध करेंगे और सनातन पर टिप्पणी करेंगे तो कैसे जीतेंगे? गठबंधन का हश्र तीन राज्यों में जनता ने देख लिया है. अनिश्चितता से युद्ध नहीं जीते जाते.
सपा एमएलए रफीक अंसारी के 50 सीटें जीतने के दावे पर उन्होंने कहा कि सपा नेताओं और सपा एमएलए को मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने से कोई नहीं रोक सकता. पीएम मोदी ने भारत माता को माना है, जनता के आशीर्वाद से 400 पार सीट जीतेंगे.
ये भी पढ़ें-
UP Jodo Yatra: कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा कल पहुंचेगी मुरादाबाद, पहले चरण का होगा समापन