UP Politics: डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी, BJP नेता ऋचा राजपूत पर होगा एक्शन, भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान
सपा मीडिया सेल के हेड मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) की गिरफ्तारी के बाद अब बीजेपी (BJP) नेता ऋचा राजपूत (Richa Rajpoot) पर भी एक्शन की तैयारी शुरू हो गई है.
UP News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) नेताओं के बीच ट्विटर (Twitter) की लड़ाई अब मैदान में आ गई है. पहले रविवार को लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने सपा मीडिया सेल के हेड मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) खुद पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. अब बीजेपी नेता ऋचा राजपूत (Richa Rajpoot) पर भी एक्शन की तैयारी शुरू हो गई है.
यूपी के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा है कि ऋचा राजपूत पर भी कानून विवेचना कर रहा है और उसी के तहत कार्रवाई होगी. जो भी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए वो होगी. हालांकि अखिलेश यादव को अराजकता से बचना चाहिए. हर लगातार कानून के राज और विधि सम्मत कार्रवाई पर यकीन रखते हैं. इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा, "अखिलेश यादव परिवार वाद से आगे नहीं बढ़ पाए हैं, आगे कुछ भी कर लें जनता साथ नहीं आएगी."
UP News:यूपी में किसानों के लिए बड़ी खबर, योगी सरकार ने ऋणमाफी पर किया एलान, फंड जारी
एमएलसी चुनाव पर क्या कहा?
वहीं भूपेंद्र चौधरी ने यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, "एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम हमने केंद्र को भेज दिया हैं, आज या कल तक नाम आ जायेगा. हम सात महीनों से तैयारी कर रहे थे और पांच की पांच सीट जीतेंगे." इससे पहले रविवार का दिन यूपी में काफी गहमा-गहमी वाला रहा. लखनऊ में सपा मीडिया ट्विटर सेल के हेड मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में तीन एफआईआर दर्ज थी. उनके ऊपर बीजेपी नेता पर अभद्र टिप्पणी का आरोप है.
इसके बाद बीजेपी नेता ऋचा राजपूत के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग तेज हो गई. उनपर अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव और बेटी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है. इस मामले में रविवार को ही बीजेपी नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है.