UP News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के ऑफर पर सियासत तेज हो गई है. सपा प्रमुख ने केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को बीजेपी (BJP) से 100 विधायक लाने पर मुख्यमंत्री के लिए समर्थन का ऑफर दिया था. पहले उनके ऑफर पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान आया था. अब यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) का बयान आया है. 


एबीपी गंगा से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "केशव प्रसाद मौर्य संगठन और पार्टी के प्रमाणित कार्यकर्ता हैं. वह सदैव हमारे साथ रहेंगे, किसी स्वार्थ में पड़ने वाले नेता नहीं हैं. वह अखिलेश यादव को चलाएंगे. अखिलेश यादव उन्हें क्या चला पाएंगे. अखिलेश यादव तो अपने गठबंधन की, अपने परिवार की, अपनी पार्टी की और अपने विधायकों की भी चिंता कर ले. क्योंकि उनके विधायक हमारे संपर्क में भी हैं. लेकिन हम मेरिट के आधार पर कोई फैसला लेंगे."



राकेश टिकैत की धमकी- किसानों की मांगें नहीं मानी तो करेंगे सड़क जाम, निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च


डिप्टी सीएम ने भी दिया जवाब
इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख के ऑफर पर कहा, "अखिलेश यादव मुझसे घृणा करते हैं. विधानसभा में अखिलेश का प्यार मेरे प्रति सबने देखा है. अखिलेश यादव खुद डूबने वाले हैं वो मुझे क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे." वहीं उन्होंने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "राहुल गांधी पहले अपनी पार्टी को जोड़ें, देश कहां टूटा है कि जोड़ने निकले हैं."


बता दें कि अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य को एक ऑफर दिया था. उन्होंने कहा था कि केशव प्रसाद मौर्य 100 से ज्यादा विधायक लेकर आए तो समाजवादी पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री के लिए बाहर से समर्थन दे देगी. उन्हें बिहार से उदाहरण लेना चाहिए. जो बिहार में हुआ वो यूपी में क्यों नहीं हो सकता है. जिसके बाद सपा प्रमुख के इस बयान पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. 


ये भी पढ़ें-


Watch: अखिलेश यादव के ऑफर पर केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'वो मुझे क्या मुख्यमंत्री बनाएंगे'