Ayodhya News: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. ऐसे में तैयारी भी शुरू हो गई हैं. इसी को लेकर यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही समेत चारों प्रभारी अयोध्या पहुंचे और स्थितियों का जायजा लिया. अयोध्या जनपद की फैजाबाद लोकसभा सीट हारने के बाद भाजपा इस उप चुनाव को गंभीरता से ले रही है. लिहाजा उपचुनाव के लिए नियुक्त किए गए कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मयंकेश्वर सिंह, गिरीश यादव और सतीश शर्मा चारों प्रभारी अयोध्या पहुंचे. पूर्व भाजपा सांसद लल्लू सिंह से मुलाकात करने के बाद स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर स्थितियों का जायजा लिया.


सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने संविधान बदलने के नाम पर लोगों को गुमराह किया. जबकि 1975 में हमने और हमारे परिवार ने इमरजेंसी का दुख भोगा है. 2019 में हमारे पास आज के मुकाबले बड़ा बहुमत था अगर संविधान बदलने होता तो उसे समय न बदल देते. मोदी जी को रोकने के लिए जो विपक्षी गठबंधन ने भ्रम पैदा करने की कोशिश की तो बालू का किला बहुत दिनों तक नहीं रह सकता है. उन्हें उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा.


क्या बोले सूर्य प्रताप सिंह
सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि जुलाई में अपेक्षाकृत बारिश कम हुई है. लिहाजा किसान धान की खेती करने के बजाय अन्य मोती अनाज की खेती करे तो उन्हें अधिकार आमदनी हो सकती है.दाल की कीमत को लेकर अपने वक्तव्य को लेकर आलोचना का केंद्र बने सूर्य प्रताप शाही ने उसे पर सफाई देते हुए कहा कि आज भी दाल की कीमत 90 रुपये से लेकर 110 रुपए के आसपास है. उन्होंने सभी दालों को लेकर औसत कीमत की बात की थी. उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया.


ये भी पढ़ें: दिल्ली-कानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, सवारियों से भरी रोडवेज बस ट्रक से टकराई, 1 महिला की मौत