UP Politics: यूपी में बीजेपी की हार की समीक्षा में मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. दावा किया गया है कि बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी समर्थक मतदाताओं के नाम काटे गए. एबीपी न्यूज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार समीक्षा टीम को समीक्षा के दौरान फीडबैक मिला है.


दावा है कि मतदाताओं की अंतिम सूची और पीठासीन अधिकारी के पास मौजूद मतदाता सूची में बड़ा गैप पाया गया. समीक्षा बैठक में अधिकारियों पर जानबूझकर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया.


समीक्षा के दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कई जगहों पर BLO पर लगाया गया गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा यह भी दावा किया गया कि संगठन को सरकार का सहयोग नहीं मिला.


यूपी बीजेपी करेगी जांच की मांग
अब यूपी बीजेपी इस मामले की जांच की माग कर सकती है. अयोध्या समेत कई ज़िलों से फीडबैक मिला है. अयोध्या के संदर्भ में दावा किया गया कि लल्लू सिंह के बयान का भी नुकसान हुआ है.


उत्तर प्रदेश में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में उम्मीदों के मुताबिक सफलता नहीं मिली है. बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ मिशन 80 का लक्ष्य लेकर चल रही थी लेकिन उसे सिर्फ 36 सीटें ही मिलीं. इसमें 33 बीजेपी, 2 रालोद और 1 अपना दल शामिल है. सुभासपा अपना खाता भी नहीं खोल पाई. वहीं सपा और कांग्रेस के अलायंस ने 43 सीटें हासिल की थीं.


रिटायरमेंट से चार साल पहले यूपी के एक मुस्लिम आईएएस ने छोड़ी नौकरी, योगी सरकार में थे सचिव