UP Election 2022: स्वर कोकिला के नाम से जानी जाने वाली हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का निधन हो चुका है. इस बीच पूरे देश में राजकीय शोक घोषित किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज घोषणा पत्र जारी किया जाना था, लेकिन लता दीदी के निधन के चलते पार्टी ने ये कार्यक्रम रद्द कर दिया है. बता दें कि पार्टी कार्यालय में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी और पार्टी के अन्य नेताओं ने कुछ देर का मौन रखते हुए शोक व्यक्त किया और कार्यक्रम से वापस लौट गए. इस मौके पर यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि फिलहाल ये कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है, वहीं नई तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी.


इन तारीखों में होने हैं चुनाव


बीजेपी राज्य में चुनाव शुरू होने से ठीक चार दिन पहले अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करने वाली थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 फरवरी को गोरखपुर से नामांकन करने के बाद कहा था कि प्रदेश के लिए ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ 6 फरवरी को जारी किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा था कि बीजेपी राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन के मुद्दे पर इस चुनाव में उतर रही है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच सात चरणों में मतदान होगा. राज्य में दूसरे से छठे चरण का मतदान 14 फरवरी, 20, 23, 27, 3 मार्च और 7 मार्च को होना है. वहीं इन मतगणना और परिणामों की घोषणा 10 मार्च को होगी.


यह भी पढ़ें-


Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर के निधन पर भावुक हुए खेसारी लाल यादव, ‘ऊपर वाला भी गर्व कर रहा होगा


Gorakhpur News: '1922 प्रतिकार चौरीचौरा' का ट्रेलर रिलीज, जानिए कब फिल्म होगी रिलीज और निर्माता-निर्देशक का ये बड़ा दावा