यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी आज जारी करेगी उम्मीदवारों की लिस्ट, संघमित्रा मौर्य की भी चर्चा
UP Chunav BJP Candidate List: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी और वहीं इस चुनाव के लिए 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.
BJP Candidate List UP Bypoll 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है. बीजेपी अपनी लिस्ट में 8 उम्मीदवारों को टिकट दे सकती है, जिसमें से 7 सीटों पर उम्मीदवार के नाम पर लगभग मुहर भी लग गई है. जिसमें पहले ही साफ हो गया है कि मीरापुर सीट बीजेपी ने रालोद के लिए छोड़ दी है. बीजेपी उम्मीदवारों की इस संभावित लिस्ट में पूर्व बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य का भी नाम चर्चा में है.
यूपी की 9 सीटों में बीजेपी 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी, जिसमें गाजियाबाद सीट से संदीप शर्मा या मयंक गोयल का नाम आगे चल रहा है. वहीं कुंदरकी सीट से शेफाली सिंह और रामवीर सिंह, कटेहरी से धर्मराज निषाद और अवधेश द्विवेदी, खैर सीट पर सुरेन्द्र वाल्मीकि, भोला दिवाकर और प्रोफेसर संजीव, करहल सीट से संघमित्रा मौर्य, अनुजेश प्रताप यादव और संजीव यादव, सीसामऊ से नीतू सिंह और नीरज चतुर्वेदी, फूलपुर सीट से अनिरुद्ध पटेल और दीपक पटेल का नाम आगे है.
बता दें कि यूपी बीजेपी की इस लिस्ट में सबसे अधिक चौंकाने वाला नाम पूर्व बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य का है, पार्टी उन्हें करहल से टिकट दे सकती है. इससे पहले संघमित्रा मौर्य यूपी के बदायूं से सांसद थीं, लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था. वहीं अब संघमित्रा को पार्टी करहल सीट से टिकट दे सकती है, करहल सीट सपा का गढ़ मानी जाती है. अगर बीजेपी संघमित्रा मौर्य को करहल सी से उम्मीदवार बनाती है तो उनका मुकाबला सपा प्रत्याशी का अखिलेश यादव के भतीजे से मुकाबला होगा.
करहल सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और इस चुनाव के बाद 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. करहल सीट सपा मुखिया अखिलेश यादव के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है, साल 1993 से इस सीट पर सपा का ही कब्जा रहा है.
मोहन भागवत से CM योगी की मुलाकात के कई मायने, हार्ड हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के एजेंडे पर फोकस