BJP Candidate List: अमेठी में फिर होगा स्मृति ईरानी Vs राहुल गांधी? जानें- इस सीट का सियासी समीकरण
Amethi Lok Sabha Seat: यूपी की अमेठी से सीट से बीजेपी ने एक बार फिर से स्मृति ईरानी को ही प्रत्याशी बनाया है.
UP BJP Candidate First List: भारतीय जनता पार्टी आज यूपी के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है.. इस लिस्ट में वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी, लखनऊ से राजनाथ सिंह, अमेठी सीट पर प्रत्याशी के नाम का है. अमेठी से एक बार फिर स्मृति ईरानी हो की ही मैदान में उतारा गया. ये सीट वीवीआईपी सीटों में आती है. इस सीट पर हमेशा गांधी परिवार का दबदबा रहा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां से लगातार तीन बार सांसद रहे. लेकिन, 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी इस बार भी स्मृति ईरानी को यहाँ से प्रत्याशी बना सकती है. वहीं कांग्रेस की ओर से भी राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के कयास हैं. अगर ऐसा हुआ तो इस सीट पर एक बार फिर से दिलचस्प मुक़ाबला देखने को मिल सकता है.
अमेठी में 5 विधान सभा क्षेत्र तिलोई, सलोन, जगदीशपुर, गौरीगंज और अमेठी हैं. इनमें से तीन सीटों पर बीजेपी का कब्जा है जबकि दो सीटें सपा ने जीती थी. हालांकि हाल में हुए राज्यसभा चुनाव में दोनों सपा विधायक बीजेपी के पक्ष में दिखाई दिए. इस तरह से अब ये पांचों सीटें बीजेपी के प्रभाव वाली हो गई हैं.
अमेठी का सियासी समीकरण
अमेठी में 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें तो स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था. स्मृति ईरानी को 4 लाख 68 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. जबकि राहुल गांधी को 4 लाख 13 हजार वोट मिले थे. आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर बीजेपी को कुल वोट का 49.71 प्रतिशत और राहुल गांधी को 43.84 प्रतिशत वोट मिला. तीसरे नंबर पर एक निर्दलीय प्रत्याशी रहा था.
क्या है अमेठी का जातिगत समीकरण?
अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 1967 में बनाया गया था. तभी से अमेठी नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ रहा है. संजय गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी के बाद राहुल गांधी इस सीट से सांसद चुने गए थे. 2013 में अमेठी की जनसंख्या 15,00,000 थी. जातिगत समीकरण के अनुसार यहां 66.5 प्रतिशत हिंदू हैं और मुस्लिम 33.04 प्रतिशत हैं.