UP Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी का बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी पर भरोसा बरकरार है. हरीश द्विवेदी तीसरी बार बस्ती से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. शनिवार को जारी हुई लोकसभा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में बस्ती सांसद का नाम भी शामिल है. 2019 के लोकसभा चुनाव में हरीश द्विवेदी 30354 वोटों से विजयी हुए थे.


पिछला लोकसभा चुनाव गठबंधन से बसपा प्रत्याशी रामप्रसाद चौधरी के साथ कांटे की टक्कर का था. 2019 में मंडी परिसर स्थित मतगणना स्थल पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई थी. लोकसभा चुनाव के रुझान सुबह 9 बजे से आने लगे थे. 10 बजे पहला परिणाम चुनाव आयोग ने जारी किया. पहले राउंड की गिनती में सांसद हरीश गौतम निकटतम प्रतिद्वंदी रामप्रसाद चौधरी से 36 वोट से आगे रहे.


कांटे की टक्कर का हुआ था पिछला लोकसभा चुनाव


बीजेपी उम्मीदवार को 14463, गठबंधन उम्मीदवार को 14427 और कांग्रेस प्रत्याशी को 1731 वोट मिला था. तीसरे राउंड की गणना में बीजेपी की बढ़त 3396 वोटों के साथ चार अंकों में पहुंच गई. दोपहर बारह बजे सूरज सिर पर चढ़ने के साथ बढ़त का अंतर भी तीन गुना 9675 वोट हो गया. दोपहर एक बजे आठवें राउंड की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी का वोट एक पार कर गया.


सांसद हरीश गौतम को 114528, सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी को  97817 और कांग्रेस प्रत्याशी राजकिशोर सिंह को 24651 वोट मिला. बढ़त 16711 हो गई. दो बजे फासला 21713 वोट, अपराह्न तीन बजे 12वें राउंड में 26374 वोट, शाम चार बजे 16वें चक्र की गणना में बीजेपी प्रत्याशी दो लाख से ऊपर और गठबंधन का वोट दो लाख की सीमा पर पहुंच गया.


सांसद हरीश द्विवेदी की 30354 वोटों से हुई थी जीत


अंतर 45218 वोटों का हो गया. शाम पांच बजे सूरज ढलने पर 19वें राउंड तक बढ़त का अंतर 4054 वोट पहुंच गया. कप्तानगंज, महादेवा और बस्ती सदर विधानसभा की मतगणना समाप्ति की ओर बढ़ने पर अंतर भी कम होता गया. शाम छह बजे 28वें चक्र की गणना में बीजेपी को 400924, गठबंधन को 367801 और कांग्रेस को 72592 वोट मिला. बढ़त का अंतर 40548 से घटकर 33123 पर पहुंच गया.


रात करीब साढ़े नौ बजे 39वें चक्र की गणना समाप्त हो गई. नतीजों में हरीश द्विवेदी 30354 वोटों से विजयी घोषित हुए. बीजेपी प्रत्याशी को 471162, गठबंधन प्रत्याशी को 440808 और कांग्रेस के उम्मीदवार को 86920 वोट मिला. हरीश द्विवेदी साधारण परिवार से आते हैं. उनका जन्म 22 अक्टूबर 1973 को हुआ. उन्होंने एमए की पढ़ाई समाज शास्त्र से की है. 


Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी और जयंत चौधरी में हुआ समझौता, RLD को मिलेंगी यूपी की ये सीटें