UP News: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश (Utta Pradesh) के लिए लोकसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. यूपी ने 51 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इनमें से कई सीटों पर प्रत्याशियों को रिपीट भी किया गया है. वहीं, जौनपुर सीट से महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह (Kripa Shankar Singh) को टिकट दिया है. कृपाशंकर सिंह ने 2021 में बीजेपी ज्वाइन की थी. इसके पहले वह कांग्रेस में थे. वह मूल रूप से जौनपुर से ताल्लुक रखते हैं और राजपूत समाज से आते हैं.


कृपाशंकर सिंह ने 2019 में कांग्रेस छोड़ दी थी. उन्होंने जम्मू-कश्मीर को लेकर एनडीए की नीति का विरोध करने पर कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था. वह 2004 में महाराष्ट्र में मंत्री बनाए गए थे उस वक्त राज्य में कांग्रेस की सरकार थी. वह मुंबई के सांताक्रुज क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. वर्ष 2008 से 2012 के बीच वह मुंबई कांग्रेस के चीफ रह चुके हैं. कांग्रेस छोड़ने के दो साल बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. बीजेपी ने 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी दी थी. बीजेपी ने उन्हें गुजरात के 10 जिलों का प्रभारी बनाया गया था. इसके अलावा बीजेपी ने महाराष्ट्र में पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया था. 


1999 के बाद से जौनपुर में चुनाव नहीं जीत पाई है बीजेपी
जौनपुर लोकसभा सीट से फिलहाल बसपा के श्याम सिंह यादव सांसद हैं. उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कृष्ण प्रताप सिंह को हराया था. श्याम सिंह यादव को 440192 वोट मिले थे.  बीजेपी ने आखिरी बार इस सीट पर 1999 में चुनाव जीता था जब स्वामी चिन्मयानंद जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. उसके बाद से एक चुनाव समाजवादी पार्टी ने जीता. इसके बाद लगातार तीन चुनाव में यह सीट मायावती की पार्टी बसपा के खाते में गई.


ये भी पढ़ें- UP BJP Candidates List 2024: सपा के गढ़ में बीजेपी ने इस नेता पर जताया भरोसा, कन्नौज से दिया टिकट, बढ़ाई अखिलेश यादव की टेंशन