BJP Candidate List: दो बार चुनाव हारने के बाद भी परमेश्वर सैनी पर BJP ने जताया भरोसा, इस सीट से दिया टिकट
UP BJP Candidates List 2024: यूपी की संभल सीट से बीजेपी ने पूर्व विधान पार्षद परमेश्वर लाल सैनी को टिकट दिया है. पिछले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन न करने पाने के बाद टिकट पाने में कामयाब रहे हैं.
BJP Candidate from Sambhal Seat: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर उत्तर प्रदेश की 51 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान किया है. इनमें संभल सीट भी शामिल है. संभल से बीजेपी ने परमेश्वर लाल सैनी (Parmeshwar Lal Saini) को टिकट दिया है. बीजेपी ने 2019 में भी टिकट दिया था लेकिन वह चुनाव हार गए थे.
इसके अलावा उन्हें 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया था और उस चुनाव में भी उन्हें हार मिली थी. उन्हें मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा सीट से टिकट दिया गया था. परमेश्वर लाल सैनी पहले बसा में रह चुके हैं. बसपा ने उन्हें विधान पार्षद भी बनाया था. सैनी पेशे से कारोबारी हैं और उनका चाय की पत्ती का बिजनस है. वह संभल के चंदौसी से ताल्लुक रखते हैं.
संभल सीट पर 2019 में समाजवादी पार्टी के शफीकुर्रहमान बर्क निर्वाचित हुए थे. उन्होंने परमेश्वर लाल सैनी को डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. सपा के वयोवृद्ध नेता बर्क का कुछ दिन पहले ही निधन हो गया है. परमेश्वर लाल भले ही यहां से जीत हासिल नहीं कर पाए लेकिन उन्हें 4,83,180 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर कांग्रेस के मेजर जगत पाल सिंह रहे थे. उन्हें केवल 12 हजार वोट मिले थे. हालांकि 2014 में बीजेपी के सत्यपाल सिंह सैनी ने शफीकुर्रहमान बर्क को इसी सीट से हराया था. हालांकि इस बार संभल की स्थिति अलग है.
शफीकुर्रहमान के निधन से बदली स्थिति
सपा इसे अपनी परंपरागत सीट मानती रही है लेकिन शफीकुर्रहमान के निधन के बाद स्थिति बदल गई है. सपा की ओर से शफीकुर्रहमान के पोते जियाउर्रहमान बर्क ने अपनी दावेदारी पेश की है. वह फिलहाल सपा विधायक हैं. उनका कहना है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव से जल्द मुलाकात करेंगे.
सपा के फहीम इरफान ने परमेश्वर को दी थी मात
2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने परमेश्वर लाल सैनी पर भरोसा जताया. हालांकि उन्हें सपा उम्मीदवार के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. हार और जीत का अंतर बहुत ज्यादा नहीं था. सपा के मोहम्मद फहीम इरफान को 95,338 वोट मिले थे जबकि सैनी को 87728 वोट हासिल हुए थे.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सपा के बागी विधायक को बड़ा इनाम देगी BJP? मनोज पांडेय को रायबरेली से टिकट दे सकती है पार्टी