BJP Candidates List: आगरा से दोबारा टिकट मिलने पर आई केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
UP BJP Candidates List 2024: उत्तर प्रदेश की( आगरा लोकसभा सीट पर पिछले दो चुनावों में बीजेपी के प्रत्याशी जीते हैं. दोनों ही बार बीजेपी के प्रत्याशी ने बसपा के कैंडिडेट को हराया था.
![BJP Candidates List: आगरा से दोबारा टिकट मिलने पर आई केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा? UP BJP Candidates List 2024 Lok Sabha Elections sp singh baghel to contest from agra ann BJP Candidates List: आगरा से दोबारा टिकट मिलने पर आई केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/02/1205234119a0767231e26fdafb0505de1709394384420490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: आगरा (Agra) लोकसभा सीट से एक बार फिर बीजेपी ने एस पी सिंह बघेल (SP Singh Bahgel) को मौका दिया है. एसपी सिंह बघेल केंद्र में मंत्री भी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने आज अपने लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान किया है जिसमें यूपी की 51 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई. बघले की तरह ऐसे कई नाम है जिनपर बीजेपी ने दोबारा भरोसा जाताया है और उन्हें चुनाव के मैदान में उतारा है.
लोकसभा चुनाव में एकबार फिर मौका दिए जाने पर एसपी सिंह बघेल की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट लिखकर पीएम मोदी और केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी , माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी, माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ,भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल ,आगरा की सम्मानित जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का मुझे पुनः आगरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाये जाने पर हार्दिक आभार एवं धन्यवाद.''
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी , माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी, माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ,भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल ,आगरा की सम्मानित जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का मुझे पुनः आगरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाये जाने पर हार्दिक आभार एवं… pic.twitter.com/VYTiwXoh2s
— SP SINGH BAGHEL (@spsinghbaghelpr) March 2, 2024
बसपा प्रत्याशी को 2 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था
एसपी सिंह बघेल की बघेल वोट पर अच्छी पकड़ मानी जाती है. एसपी सिंह बघेल समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में आए थे. वह सपा से जलेसर लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. 2019 में आगरा से रामशंकर कठेरिया का टिकट काटकर एसपी सिंह बघेल को बीजेपी ने मैदान में उतारा था और अब 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से उन्हें मौका दिया गया है. बघेल पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बघेल ने बसपा के मनोज कुमार सोनी को दो लाख से अधिक वोटों से हराया था. इस सीट पर तीसरे स्थान पर कांग्रेस की प्रीता हरीत रही थीं जिन्हें केवल 45,149 वोट मिले थे. आगरा सीट पिछले दो चुनावों से बीजेपी के खाते में आई है. 2014 के चुनाव राम शंकर कठेरिया ने बसपा के नारायण सिंह सुमन को हराया था.
ये भी पढ़ें- BJP Candidate List: वाराणसी से ही तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे पीएम मोदी, जानें इस सीट का जातीय और सियासी समीकरण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)