UP BJP Candidates List: बीजेपी ने लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा को दिया टिकट, कांग्रेस बोली- 'किसान के हत्यारे को...'
BJP Candidates List: बीजेपी ने लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी को उम्मीदवार बनाया है. इस पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी ने किसान के हत्यारे को टिकट दिया है.
UP BJP Candidates List: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने यूपी से 51 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. वहीं लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) को उम्मीवार बनाया है. अजय मिश्रा टेनी को उम्मीदवार बनाए जाने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. बता दें कि अजय मिश्रा का नाम विवादों में रहा है. 2021 में लखीमपुरी खीरी (Lakhimpur Kheri) में कार के काफिले ने किसानों को रौंद दिया था जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी. इस मामले में टेनी के बेटे अशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था.
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी ने किसान के हत्यारे को टिकट दे दिया. बीजेपी ने नीतियों के खिलाफ जाकर काम किया है. अजय मिश्रा टेनी को पार्टी ने टिकट दे दिया." अजय राय ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''किसानों के हत्यारे किसान की बात करते हैं. किसानों के हत्यारे टेनी जो पूरी तरह अपराधी हैं. उनपर कितने मुकदमे दर्ज हैं. तड़ीपार हैं और उसको बीजेपी ने टिकट दे दिया. बीजेपी नैतिकता की बात करती है और पार्टी विद डिफरेंस की बात करती है. कहां नैतिकता बची?''
तड़ीपार को टिकट देने से घटेगा जनाधार- अजय राय
अजय राय ने आगे कहा, ''ऐसे लोग जो किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या कर देते हैं ऐसे लोगों को टिकट दिया गया है जिससे साबित होता है कि बीजेपी किसान विरोधी है.'' हालांकि जब बीजेपी के जनाधार को लेकर सवाल किया गया तो अजय राय ने कहा, ''जनाधार रहा होगा अब जनाधार नहीं रहेगा. जिस नेता ने और उसके बेटे ने दिनदहाड़े किसानों की हत्या कर दी, क्या उसका जनाधार रहेगा. जिसने किसान की हत्या कर दी उसे न केवल लखीमपुर खीरी में बल्कि पूरे प्रदेश और देश में जनता जवाब देगी.'' अजय मिश्रा टेनी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं. वह दो बार लोकसभा सांसद और यूपी की निघासन खीरी सीट से विधायक रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: सपा के बागी विधायक को बड़ा इनाम देगी BJP? मनोज पांडेय को रायबरेली से टिकट दे सकती है पार्टी