UP Politics: यूपी BJP में बदलाव की तैयारी! दिल्ली में CM योगी समेत दिग्गज नेता, आलाकमान से होगी मुलाकात
यूपी बीजेपी (UP BJP) की नई टीम की चर्चा सीएम योगी योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दिल्ली दौरे से तेज हो गई है. इस दौरान कई दिग्गज नेता पहले से ही दिल्ली (Delhi) में मौजूद हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (meet) की नई टीम को लेकर चर्चा तेज हो गई है. यूपी बीजेपी की नई टीम अब लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को ध्यान में रखकर तैयारी की जाएगी. इस टीम की चर्चा दिल्ली में यूपी के दिग्गज नेताओं के पहुंचने से शुरू हुई है. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) पहले से ही दिल्ली (Delhi) में हैं. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी दिल्ली पहुंच गए हैं.
सीएम योगी के दिल्ली दौरे के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार दिल्ली में यूपी को लेकर शनिवार को बड़ी बैठक हो सकती है. इस बैठक में सीएम योगी, यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल के अलावा बीजेपी के आलाकमान के नेताओं के शामिल होने की संभावना है. हालांकि इस बैठक में कौन-कौन शामिल होगा इसकी कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है.
इन नेताओं से मुलाकात करेंगे सीएम योगी
वहीं सीएम योगी भी दिल्ली में रहेंगे. इस दौरान वे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इससे पहले सीएम योगी करीब 11 बजे दिल्ली स्थित यूपी सदन पहुंचेंगे. वहीं दोपहर बाद पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि इसके अलावा वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. इन मुलाकातों के बीच यूपी में बीजेपी की नई टीम को लेकर चर्चा तेज है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी राज्य में नई टीम तैयार कर रही है. हालांकि नई टीम का एलान कब होगा, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सूत्रों की माने तो सीएम योगी, यूपी बीजेपी अध्यक्ष और धर्मपाल सिंह के द्वारा आलाकमान से बैठक के बाद ही नामों पर मुहर लगेगी. जिसके बाद जनवरी में इस टीम के एलान की संभावना जताई जा रही है.