UP Politics: नेताजी के निधन के बाद से ही शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) बार-बार एकजुट होने का संदेश दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अभी तक चाचा के मैसेज का कोई जवाब नहीं दे रहे हैं. ऐसे वक्त में चाचा के संदेश और भतीजे के मौन रहने पर चर्चाएं और तेज हो गए हैं. इसी बीच यूपी बीजेपी (UP BJP) अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) का बयान आया है. 


भूपेंद्र चौधरी से शिवपाल सिंह यादव के नई जिम्मेदारी वाले बयान पर सवाल किया गया. तब प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "ये उनकी निजी विषय है, ये उनका परिवारिक विषय है. शिवपाल सिंह यादव बहुत पुराने और सीनियर नेता हैं, निश्चित रूप से उन्हें साथ रखना चाहिए. उनका इतना बड़ा योगदान है उसे ध्यान में रखना चाहिए. लेकिन उनके पुराने अनुभव को देखें तो सभी वरिष्ठों को किनारे कर दिया है."


Railway Platform Ticket: यूपी में इन 14 रेलवे स्टेशनों पर कम हुए प्लेटफार्म टिकट के दाम, त्योहारों के दौरान बढ़ी थी कीमत


अखिलेश यादव को सलाह
यूपी बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "मुलायम सिंह यादव के साथ जिस प्रकार का बर्ताव मंच पर हुआ था. शिवपाल यादव के साथ तो जगजाहिर है. अखिलेश यादव को जरूर इसपर विचार करना चाहिए. उनके परिवार और गठबंधन के लोग कहीं न कहीं अलग दिशा में चल रहे हैं. मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि उन्हें पूरे परिवार को एक साथ रखना चाहिए."


उन्होंने आगे कहा, "इस काम में वे अभी तक सफल नहीं हो पाए हैं. उपचुनाव में बीजेपी की निश्चित रूप से जीत होगी. पिछली बार जितने वोटों से हम जीते थे, उससे ज्यादा वोटों से हम जीत दर्ज करेंगे. हमारे कार्यकर्ताओं का जैसा सहयोग मिला है, उससे हमारी जीत निश्चित हो गए है. डिप्टी सीएम और सीएम योगी आदित्यनाथ भी वहां गए थे." बता दें कि शिवपाल सिंह यादव ने फिर से परिवार के लिए एकजुट होने का संदेश दिया है. हालांकि वे पहले भी ऐसा करते रहे हैं.