Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी (BJP) ने यूपी की सभी 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. ऐसे में भाजपा ने मिशन 80 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी 403 विधानसभा सीटों पर विस्तारक नियुक्त कर दिए हैं. इन विस्तारकों की जिम्मेदारी ये होगी कि ये लोग अपने-अपने विधानसभा की मौजूदा स्थिति से प्रदेश नेतृत्व को रूबरू कराएं जिससे सही रणनीति बनाई जा सके. 

 

इन विस्तारकों की जिम्मेदारी होगी कि वे अपने-अपने विधानसभा में मौजूदा राजनीतिक स्थिति के साथ कौन कितना मजबूत है और किस विषय पर क्या समस्याएं आ रही हैं, इन चीजों को सुबह से लेकर शाम तक लोगों के बीच जाकर समझें और उसको प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराएं जिससे भारतीय जनता पार्टी का मिशन 80 का लक्ष्य पूरा हो सके. 

 

विधानसभावार नब्ज तलाशने में जुटी बीजेपी

विधानसभा में विस्तारकों की नियुक्ति के पहले प्रदेश नेतृत्व इन विस्तारकों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दौरान प्रदेश नेतृत्व ने इनको अनुशासित कार्यकर्ता होने का परिचय देने को कहा. साथ ही स्थानीय राजनीति में ना पड़ने की भी सलाह दी. प्रदेश नेतृत्व ने विस्तारकों ना ही नेतागिरी करने और ना ही प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में भाग लेने का सुझाव देते हुए कहा कि वह अनुशासित कार्यकर्ता का परिचय देते हुए लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करें और पार्टी को मजबूत करें. 

 

विस्तारकों लेकर प्रदेश नेतृत्व ने कहा कि विस्तारक प्रदेश नेतृत्व से लेकर क्षेत्र, जिला, मंडल और बूथ इकाई के बीच मजबूत सेतु का काम करते हैं. विस्तार को सुझाव दिया गया कि वह अपना काम अनुशासन के साथ करें. प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में विस्तारकों की जिम्मेदारियां काफी बढ़ गई हैं और विस्तारकों को कठिन परिश्रम करना पड़ेगा, तभी 80 सीटों पर हम जीत दर्ज कर सकेंगे. बीजेपी पूरी ताकस से इसमें जुट गई है.