UP Politics: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के बाद क्या हुआ था फैसला? भूपेंद्र चौधरी का बड़ा खुलासा
लखनऊ (Lucknow) में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) का एक बयान आया है. जिसमें उन्होंने बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में हुए एक बड़े फैसले के बारे में बताया है.
![UP Politics: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के बाद क्या हुआ था फैसला? भूपेंद्र चौधरी का बड़ा खुलासा UP BJP Chief Bhupendra Chaudhary disclosure about decided of BJP National executive meeting for UP UP Politics: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के बाद क्या हुआ था फैसला? भूपेंद्र चौधरी का बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/22/f7b2f2d50e94fc660e4f5921ae0cc9041674376060688369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ (Lucknow) में यूपी बीजेपी (UP BJP) के प्रदेश कार्यकारणी की बैठक हो रही है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary), सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) और ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) समेत करीब 700 नेता मौजूद हैं. वहीं बैठक से पहले भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया है.
भूपेंद्र चौधरी से जब पूछा गया कि दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के बाद यूपी में इतनी जल्द राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक क्यों हो रही है? तब प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "राष्ट्रीय कार्यसमिति में निर्णय हुआ था कि हमें सभी राज्यों में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 26 जनवरी तक कर लेनी है. उसी परिप्रेक्ष्य में हमलोग यहां आए हैं. इसी बैठक के परिप्रेक्ष्य में आगे पांच फरवरी तक जिलों की कार्यसमिति की बैठक करनी है."
हर मंडल में होगी बैठक
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा, "हमें 12 फरवरी तक मंडलों के कार्यसमिति की बैठक करनी है. इस दौरान जो-जो विषय कार्यसमिति की बैठक में आए हैं सभी संगठन से जुड़े हुए विषय हैं. हमारे कार्यक्रम हैं, अभियान हैं और हमारे चुनाव हैं. नगर निकाय और विधान परिषद के भी चुनाव उसमें हैं. ये सारे विषय अलग-अलग सत्रों में आएंगे. हम इनपर अलग-अलग सत्रों में चर्चा करेंगे. इसमें मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम के अलावा राष्ट्रीय महामंत्री का मार्गदशन सबको मिलेगा."
बीजेपी नेता ने कहा, "कई मुख्य एजेंडा हैं, सारे अलग-अलग विषय हैं. 14 लोकसभा की सीटें हैं जो हमलोगों ने पहले चिन्हित की थी. वो सीटें लोकसभा प्रवास योजना में हैं. हमलोग उसमें पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. इन सीटों पर केंद्रीय मंत्री प्रवास पर हैं. इसके अलावा जीती हुई सीटों पर भी विशेष कार्ययोजना बनाकर काम कर रहे हैं. हम पूरी तैयारी के साथ जनता के बीच में जाएंगे."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)