UP Politics: यूपी बीजेपी में होगा बड़ा बदलाव! जेपी नड्डा से मिले भूपेंद्र चौधरी, पार्टी के खेमे से आई बड़ी जानकारी
UP News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश बीजेपी संगठन की नई सूची पर अंतिम मुहर लगा दी है और किसी भी वक्त बीजेपी संगठन की नई सूची जारी हो सकती है.
Bhupendra Chaudhary Meet JP Nadda: उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच दिल्ली में मुलाकात हुई है. करीब आधे घंटे तक राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की बैठक हुई. यह बैठक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई और इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश बीजेपी संगठन की नई सूची पर अंतिम मुहर लगा दी है. अब किसी भी वक्त उत्तर प्रदेश बीजेपी संगठन की नई सूची जारी हो सकती है.
अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की यूपी में बीजेपी की नई टीम की घोषणा जल्द ही कर सकते हैं. माना जा रहा है कि यूपी बीजेपी की इस नई टीम में प्रदेश महामंत्री, प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश मंत्री पद पर कुछ नए चेहरों को जगह मिल सकती है. इसके साथ ही कुछ पुराने प्रदेश पदाधिकारी भी हटाए जा सकते हैं, इस टीम में पिछड़ों और दलितों को भी खास ध्यान रखा जाएगा.
बीजेपी ने यूपी के लिए तय किया है मिशन 80 का लक्ष्य
बीजेपी ने साल 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी में जीत के लिए मिशन 80 का लक्ष्य तय किया है और इसके लिए पार्टी अभी से पूरी रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है. कल गुरुवार (3 मार्च) को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने लखनऊ में बैठक की थी. इस बैठक में बीजेपी नेताओं ने यूपी में हारी हुई सीटों को लेकर मंथन किया था. बीजेपी नेताओं ने प्रदेश की उन 14 सीटों पर मंथन किया था जो बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव में नहीं जीत पाई थी. इनमें 12 ऐसी सीटें ऐसी हैं जो बीजेपी 2014 में तो जीती थी लेकिन 2019 में वह उन्हें हार गई.