Firozabad News: उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने फिरोजाबाद में आयोजित बीजेपी सदस्यता अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान बीजेपी नेता भूपेंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बीजेपी नेता भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के सवाल का जवाब दिया, जिसमें उन्होंने पूछा था कि मैं अमित शाह से जानना चाहता हूं कि जब उन्होंने पीडीपी के साथ गठबंधन किया था तो क्या उन्होंने पीडीपी का घोषणापत्र पढ़ा था? उस घोषणापत्र में भारत और पाकिस्तान दोनों की मुद्राओं का उपयोग करने का उल्लेख किया गया था.
इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन जो एजेंडा है उसे एजेंडे के आधार पर था हमने तत्कालीन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चुनाव के बाद गठबंधन किया था. चुनाव में उनके मुद्दे अलग थे, हमारे मुद्दे अलग थे. हमने बाद में अपने संकल्प को पूरा करने का काम किया. कश्मीर से धारा 370 को हटाया और 35A को हटाया और जो भी संवैधानिक व्यवस्था है पूरे देश में कश्मीर में अलग व्यवस्था थी वह पूरे राज्य में भारत का संविधान लागू हुआ. आज संविधान की जो सारी धाराएं हैं उप धाराएं हैं वह कश्मीर में लागू हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने साझा की रणनीति
उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव से पहले इनमें से तीन सीट हमारे पास थीं, एक सीट हमारे सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल के पास थी और शेष सीटें समाजवादी पार्टी के पास थीं. विधायकों के सांसद बनने के कारण और एक सीट सीसामऊ विधायक के सजा होने के कारण रिक्त है.
हम लोगों ने संगठन की दृष्टि से अपनी पूरी तैयारी बूथों पर कर रहे हैं. सदस्यता अभियान के माध्यम से हमारी जो योजनाएं हैं हम लगातार उन क्षेत्रों में अंदर क्षेत्र में भी प्रदेश के साथ घर-घर जाएंगे. हमने पूरा संगठन का स्ट्रक्चर अपना खड़ा कर दिया है. जैसे ही आचार संहिता लगेगी हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने एजेंट के साथ जनता के बीच में जाएंगे और मुझे विश्वास है कि प्रदेश की जनता का आशीर्वाद सीएम योगी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: एम्बुलेंस चालक से लूट के चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने अपराधियों पर ऐसे कसा शिकंजा