UP Politics: सीएम योगी के 'हिंदू राष्ट्र' वाले पर बयान पर भूपेंद्र चौधरी की प्रतिक्रिया, सपा नेताओं पर एक्शन की बताई वजह
यूपी बीजेपी (UP BJP) के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के 'हिंदू राष्ट्र' वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
UP News: यूपी बीजेपी (UP BJP) के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने संभल (Sambhal) में हिन्दू राष्ट्र के सवाल पर कहा कि हमारी मान्यताएं, आस्था, संस्कृति और परम्परा हिन्दू ही संस्कृति और परंपरा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी परफॉर्मेंस के आधार पर जनता के बीच जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 10 वर्षों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड लेकर हम जनता के बीच लेकर जाएंगे, जो हमारा जीत कार्ड बनेगा.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने रामचरितमानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा कि बीजेपी और हमारा नेतृत्व किसी भी धार्मिक ग्रंथ के बारे में कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी करने के पक्ष में नहीं है. जिस प्रकार से देश में हमारे असंख्य नागरिक हैं, उनकी भावनाओं को किसी प्रकार से कोई ठेस न पहुंचे. धार्मिक पुस्तकों के बारे में इस प्रकार की बयानबाजी से बचना चाहिए.
Watch: कानपुर का एक और वीडियो वायरल, अब पीड़ित की जमीन पर बुलडोजर चलवाते दिखे SDM
संगठन में बदलाव पर प्रतिक्रिया
भूपेंद्र चौधरी ने आगे कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने केंद्रीय कार्यकारिणी में प्रस्ताव पारित किया और जेपी नड्डा जी के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने का काम किया है. उसमें कुछ आंशिक परिवर्तन होगा और सभी संगठन के कालखंड को 2024 तक पूरा किया गया है. उन्होंने बताया कि हम आंशिक परिवर्तन प्रदेश, मंडल और जिले में भी करेंगे. सपा ने रिचा सिंह और रोली तिवारी को पार्टी से निष्कासित किया है, इस पर उन्होंने कहा कि यह सपा का आंतरिक मामला है.
भूपेंद्र चौधरी संभल में भाजपा पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के पिता जानकी प्रसाद सिंघल के निधन पर शोक सभा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने परिवार को सांत्वना दी और जानकी प्रसाद सिंघल के निधन को बड़ी क्षति बताया. बता दें कि सपा नेताओं पर एक्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने इसपर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. हालांकि पहले कई बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया आ गई है.