UP News: यूपी बीजेपी (UP BJP) के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने मंगलवार को कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पलटवार करते हुए कहा है कि गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर उनकी कथित टिप्पणी ‘ओछी और निंदनीय’ है, जो यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि उन्हें न इतिहास पता और न ही वर्तमान का ज्ञान है.


बीजेपी राज्य मुख्यालय से मंगलवार को जारी एक बयान में चौधरी ने कहा, ''उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून का राज स्थापित किया है, विकास के कार्य हो रहे हैं. राहुल गांधी का यह बयान उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता है.’’ उन्होंने कहा कि ‘‘राहुल गांधी मोहनिद्रा में हैं, वह उत्तर प्रदेश में आए नहीं हैं, इसलिए उन्हें प्रदेश के विकास की जानकारी नहीं है.''


UP Politics: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान, कहा- 'मानसिक संतुलन खो बैठे हैं'


राहुल गांधी को जवाब
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने सोमवार को योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में जो कर रही है वो धर्म नहीं, अधर्म है. उन्होंने सामाजिक संगठनों के ‘भारत जोड़ो अभियान’ कार्यक्रम में यह कथित टिप्पणी की. इस कार्यक्रम में मौजूद एक व्यक्ति ने यह जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम में कहा, ‘‘सीएम योगी को अगर हिंदू धर्म समझ आता, तो वह जो करते हैं वो नहीं करते. वह अपने मठ का अपमान कर रहे हैं. वह धार्मिक नेता नहीं, बल्कि एक मामूली ठग हैं.’’


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ''योगी आदित्यनाथ सर्वस्पर्शी सनातन संस्कृति के उपासक हैं. योगी जी के लिए मानव मात्र की चिंता, उसकी समस्याओं का निराकरण और बिना भेदभाव सबका कल्याण सर्वोपरि है.’’ उन्होंने कहा कि ‘‘इसके उलट राहुल गांधी और कांग्रेस हमेशा से आस्था के साथ खिलवाड़ करती रही है. भगवान राम और कृष्ण के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करने वालों को गोरक्षपीठ की सामाजिक समरसता के बारे में ज्ञान नहीं है.''