UP Politics: 'नीतीश और तेजस्वी सरकार ने पिछड़े वर्गों का आरक्षण समाप्त कर चुनाव कराया', भूपेंद्र चौधरी का बड़ा बयान
यूपी बीजेपी (BJP) अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर बड़ा बयान दिया है.
OBC Reservation: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निकाय चुनाव पर स्टे दिए जाने पर बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि कोर्ट के द्वारा नगर निकाय से संबंधित जो आदेश दिया गया है हमारी पार्टी उसका स्वागत करती है. बीजेपी इसका अभिनंदन करती है. ओबीसी आरक्षण को लागू करके चुनाव कराने का मार्ग प्रशस्त हुआ है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी और बीजेपी सरकार ने हमेशा समाज के सभी वर्गों में आरक्षण की व्यवस्था उसके हितों के लिए हम संकल्पित हैं. पिछड़ों की राजनीति करने वाले सपा, बसपा और कांग्रेस ने हमेशा भ्रम फैलाने का काम किया. सपा ने हमेशा पिछड़े वर्ग के जरिए सत्ता हासिल की, लेकिन लाभ केवल परिवार को और सैफई को पहुंचाया इससे आगे कभी बढ़ ही नहीं पाए.
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार ने पहली बार देश में पिछड़ा वर्ग आयोग है उसे संवैधानिक दर्जा दिया. अखिलेश यादव ने सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करने में सबसे अधिक व्यवधान उत्पन्न किया.
UP MLC Election: यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवार का एलान जल्द, BJP से इन्हें मिल सकता है मौका
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में और तेजस्वी यादव की मिली जुली सरकार पिछड़े वर्गों का आरक्षण समाप्त करके चुनाव कराने का काम किया. यह सपा को अपने संबंधों का अपने गठबंधन की जानकारी जनता को देनी चाहिए. जैसे नीतीश कुमार की सरकार ने पिछड़े वर्गों का आरक्षण समाप्त कर चुनाव कराया वैसा ही षड्यंत्र सपा यहां करना चाह रहे थे.
सपा नेता पर बड़ा आरोप
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा के नेताओं और उनके स्लीपर सेल ने ही हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. उनका ही यह षड्यंत्र था कि पिछड़े वर्ग के आरक्षण को समाप्त करके चुनाव कराया जाए. वहीं लोग कोर्ट गए थे, सपा के विधायक के भाई ही कोर्ट गए. वहीं लोग षड्यंत्र कर रहे थे, उनका सुप्रीम कोर्ट जाना ढकोसला था और सब ड्रामा था.
सुप्रीम कोर्ट और यूपी सरकार का धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा, "हमेशा सपा ने पिछड़े वर्ग का विरोध किया है. उन्हीं के नाम पर सरकार में आई लेकिन उन्हीं का विरोध किया. पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व की सरकार हमेशा पिछड़े वर्गों के साथ खड़ी रही है और आज भी खड़ी है."