Atiq Ahmad Killed: उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) के हत्याकांड पर तमाम सवाल उठने लगे हैं. विपक्षी दल बीजेपी (BJP) सरकार से इस हत्याकांड पर तमाम सवाल पूछ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chowdhary) रविवार को इस मामले में सवालों से बचते नजर आए. 


दरअसल, यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी अपने दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष से अतीक अहमद और अशरफ अहमद के हत्या पर मीडिया ने सवाल पूछा. लेकिन इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सवालों को टालते नजर आए. वहां मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. 


Shooter Lovelesh Tiwari: अतीक अहमद हत्याकांड के आरोपी लवलेश की पहली तस्वीर आई सामने, पिता और भाई ने दी प्रतिक्रिया


सवालों पर मौन
मीडिया के तमाम सवालों के बाद भी प्रदेश अध्यक्ष पूरी तरीके से मौन साधे रहें. इस दौरान भूपेंद्र चौधरी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की आवास पर मेयर के नाम पर मंथन के लिए पहुंचे हैं. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय आलाकमान को प्रदेश अध्यक्ष इस हत्याकांड पर अभी तक के अपडेट दे सकते हैं. दूसरी ओर यहां भूपेंद्र चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मंथन करने के बाद नामों का एलान भी कर सकते हैं.


माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बैठक हो रही है. बैठक के बाद यूपी के डीजीपी करीब तीन बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे. हालांकि प्रयागराज की घटना पर सीएम योगी की नजर है. सूत्रों के अनुसार हर दो घंटे पर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट दी जा रही है. 


बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या शनिवार रात दस बजे के करीब हुई थी. इसके बाद हत्याकांड के तीनों आरोपियों को वहीं गिफ्तार कर लिया गया था.