UP BJP Chief: उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) को यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष (UP BJP Chief) बनाया गया है. माना जा रहा है कि बीजेपी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए भूपेंद्र सिंह चौधरी को ये कमान दी है. उनके पास संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है और पश्चिमी यूपी में बड़े जाट नेता के तौर पर जाने जाते हैं. 


भूपेंद्र सिंह चौधरी को कमान देने की पांच बड़ी वजह 




    • यूपी में कुल चार से छह फीसदी जाट वोटर्स हैं.

    • जाट वोटर्स की पश्चिमी यूपी में कुल 17 फीसदी हिस्सेदारी है.

    • लोकसभा की 18 फीसदी सीटों पर प्रभाव है.

    • विधानसभा की 120 सीटों पर प्रभाव है. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और मध्य प्रदेश जाट वोटर्स का प्रभाव है.

    • इसके साथ-साथ संगठन को आगे बढ़ाने का लंबा अनुभव है.

    • पश्चिमी यूपी के किसानों से जोड़कर भी ये फैसला देखा जा रहा है. 




भूपेंद्र सिंह चौधरी के अबतक के राजनीतिक सफर पर डालें नजर


बता दें कि भूपेंद्र सिंह चौधरी उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री हैं. वह उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य हैं. उन्हें 10 जून 2016 को उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य चुना गया था. भूपेंद्र सिंह चौधरी का जन्म मुरादाबाद जिले के गां महेंद्री सिकंदरपुर में हुआ था. भूपेंद्र चौधरी का जन्‍म साल 1966 में एक किसान परिवार में हुआ था.


भूपेंद्र सिंह चौधरी की शुरुआती शिक्षा गांव के ही प्राथमिक स्कूल में हुई और फिर मुरादाबाद के आरएन इंटर कॉलेज से उन्होंने 12वीं पास की. वह आगे चलकर विश्व हिंदू परिषद से जुड़े और फिर 1991 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली. इसके दो साल बाद वह बीजेपी की जिला कार्यकारिणी के सदस्य बन गए. इसके बाद 2006 में उन्हें पार्टी का क्षेत्रीय मंत्री और 2012 में पार्टी का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया गया. वह 2016 में एमएलसी नामित हुए. राज्य में 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद उन्हें पंचायतीराज राज्यमंत्री बनाया गया. 1999 के लोकसभा चुनाव में उनको बीजेपी के टिकट पर संभल से चुनाव लड़ाया गया था. इस चुनाव में वह मुलायम सिंह यादव से हार गए थे.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: अखिलेश को चौतरफा घेरेंगे चाचा शिवपाल यादव, आदित्य यादव के इस एलान से बढ़ी सरगर्मी


Watch: BJP विधायक का वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव का दावा- 'खुलेआम थानों में हो रही वसूली'