UP Politics: लखनऊ में यूपी बीजेपी की बैठक में किन मुद्दों पर हुई चर्चा? भूपेंद्र चौधरी खुद दिया जवाब
यूपी बीजेपी (UP BJP) अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) ने लखनऊ (Lucknow) में बैठक के बाद इस संबंध में मीडिया को जानकारी दी है. इस बैठक में धर्मपाल सिंह भी मौजूद थे.
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मंगलवार को बीजेपी (BJP) प्रदेश इकाई की बैठक हुई. यूपी बीजेपी (UP BJP) की ये बैठक प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) की अध्यक्ष में हुई. इस दौरान बैठक में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) भी मौजूद रहे. बैठक में पार्टी संगठन, आगामी चुनाव और चुनाव अभियान से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई है.
बैठक के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया, "आज पार्टी संगठन के अभियानों की समीक्षा हुई. सभी सात मोर्चों की समीक्षा की गई है. इसके अलावा आगामी अभियानों को लेकर चर्चा की गई है. वहीं पार्टी निकाय चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई है. उसके लिए जनप्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा. यूपी सरकार कानून पालन के लिए लगी है."
UP Politics: यूपी बीजेपी में नई टीम के लिए हलचल तेज, लखनऊ आएंगे जेपी नड्डा, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
निकाय चुनाव पर क्या बोले?
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा, "निकाय चुनाव की तैयारियों में बीजेपी जुटी हुई है. जैसे ही कोर्ट से फैसला आता है हम प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरु कर देंगे. संगठन में पुनर्गठन केंद्रीय नेतृत्व की अनुमति पर किया जाएगा. मनोनीत कोटे की एमएलसी की छह सीटों के लिए नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिए गए हैं. वहां से जैसे ही नाम आएगा उसे घोषित कर दिया जाएगा."
सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा, "अखिलेश यादव के सामने संकट है. उनकी पार्टी और उनके जनप्रतिनिधियों का इतिहास उसी तरह का है. उनकी पार्टी और उनके जनप्रतिनिधियों का इतिहास उसी तरह का है. सपा शासन काल में आतंकियों और दंगाइयों के मुकदमें वापल लेने का काम हुआ है."
हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में हर बूथ को मजबूत करने, अभी से पार्टी की तैयारी शुरू करने, बूथ अध्यक्ष से लेकर पन्ना प्रमुखों तक चर्चा हुई है. इसके इन सभी के कामों की समीक्षा करने का भी फैसला किया गया है.